Advertisement

टीवी

Shark Tank India के जजेज के पास है कई लग्जरी गाड़ियां, करोड़ों में है कीमत

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:43 PM IST
  • 1/9

अगर किसी शो को किसी परिचय की जरूरत नहीं तो वह है 'शार्क टैंक इंडिया'. यह टीवी रियलिटी शो दिसंबर 2021 से प्रसारित होना शुरू हुआ था, तभी से इसकी पॉपुलैरिटी दर्शकों के बीच बढ़ती ही जा रही है. पिछले हफ्ते ही यह शो खत्म हुआ है, लेकिन व्यूअर्स के दिमाग से इसकी छवि मिटने का नाम नहीं ले रही है. हर कोई इसके बारे में बात करता नजर आ रहा है. इस शो ने कई लोगों को उनका नया बिजनेस या स्टार्टअप शुरू करने के लिए इंस्पायर किया है. हर कोई अब एन्टरप्रिन्यॉर बनने का सपना आसानी से देख सकता है. शो में जो पैनलिस्ट थे, वह सेल्फ मेड मल्टी-मिलिनेयर थे. शो में कंटेस्टेंट्स अपने निजी बिजनेस पर प्रेजेंटेशन देते नजर आए. पैनलिस्ट ने तय किया कि वह कंटेस्टेंट्स के बिजनेस आइडिया में अपना पैसा इंवेस्ट करेंगे या नहीं. 

  • 2/9

भारत में अक्सर देखा गया है कि मल्टी-मिलिनेयर्स को महंगी और एग्जॉटिक गाड़ियों के कलेक्शन का शौक होता है. रोल्स रॉयस से लेकर स्पोर्ट्स कार तक वह रखना पसंद करते हैं. हर सेलिब्रिटीज के पास एक अलग गाड़ी नजर आती है. 'शार्क टैंक इंडिया' के जजेज भी इनसे कम नहीं. इंडिया के सक्सेसफुल एन्टरप्रिन्योर के पास अद्भुत गाड़ियों का कलेक्शन है. 

  • 3/9

इंडिया के लीडिंग मैट्रिमोनियल वेबसाइट शादी डॉट कॉम के फाउंडर और सीईओ अनुपम मित्तल 'शार्क टैंक इंडिया' के पॉपुलर शार्क बनकर सामने आए हैं. अनुपम के पास भी सुपरकार्स हैं. इसमें लैंबरगिनी हूराकान है, जिसकी कीमत 3.6 करोड़ रुपये है. इसमें वी10 इंजन है, जिसकी हाई स्पीड 572 है. 3.2 सेकंड्स में यह 0-100 किलोमीटर कवर कर सकती है. 

Advertisement
  • 4/9

'शुगर कॉस्मेटिक्स' की सीईओ और को-फाउंडर विनीता सिंह इंडियन रियलिटी शो 'शार्क टैंक इंडिया' की बेस्ट शार्क में शामिल रही हैं. यह ब्रैंड मेकअप में डीलिंग करता है. विनीता के पास मर्सेडीज बेंज जीएल क्लास है, जिसकी कीमत की शुरुआत 79.78 लाख से है.

  • 5/9

कॉर्पोरेट ट्रेनर टर्न्ड आर्टिस्ट कम एन्टरप्रिन्यॉर गजल अलघ, बेबी केयर ब्रांड Mamaearth की सीईओ और को-फाउंडर हैं. इनकी नेट वर्थ 148 करोड़ रुपये बताई जा रही है. इनके पास आओडी ए8 है, जिसकी कीमत 1.86 करोड़ बताई जा रही है. 

  • 6/9

Lenskart के सीईओ और को-फाउंडर पीयुष बंसल की नेट वर्थ 600 करोड़ रुपये है. रियलिटी शो में आने के बाद इनकी चर्चा हर यंगस्टर के बीच है. पीयुष की मेहनत से आज कंपनी ऊंचाइयां छू रही है. पीयुष जर्मन बीस्ट बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज के मालिक है. इसकी कीमत 1.70 करोड़ के करीब है. 

Advertisement
  • 7/9

भारत की सबसे सक्सेसफुल वुमन एन्टरप्रिन्यॉर नमिता थापर Emcure Pharmaceuticals की चीफ एग्जीक्यूटिव हैं. नमिता के पास बीएमडब्ल्यू एकस7 है, जिसकी कीमत दो करोड़ रुपये है.

  • 8/9

'शार्क टैंक इंडिया' के शार्क अमन गुप्ता 'बोट' के को-फाउंडर और सीएमओ हैं. यह कंपनी ईयरफोन्स और हेडफोन्स में डील करती है. अमन गुप्ता की नेट वर्थ 700 करोड़ है. अमन के पास दो जर्मन पेयर हैं, जिसमें बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज और एक्स1 गाड़ी शामिल है. 

  • 9/9

अशनीर ग्रोवर 'भारत पे' के एमडी और को-फाउंडर हैं. 'शार्क टैंक इंडिया' के पहले एपिसोड से ही अशनीर न्यूज में छाए हुए थे. शो के कत्म होने के बाद भी यह सुर्खियों में हैं. अशनीर के डायलॉग्स मीम्स में कन्वर्ट होकर वायरल हो रहे हैं. अशनीर को गाड़ियों का बहुत शौक है. करोड़ों की कीमत वाली गोड़ियों में इनके पास पार्श 718, कैमैन, आओडी ए6, मर्सेडीज मेबैक एस650 और जीएलएस 350 है. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement