एक्ट्रेस शहनाज गिल कभी भी अपने फैन्स को निराश नहीं करती हैं. वह हमेशा अपने फोटोशूट्स से उन्हें इंप्रेस करती नजर आती हैं. इनकी मुस्कान, टैलेंट, स्टाइल और इनोसेंट स्किल्स को फैन्स खासा पसंद करते हैं.
प्यार और इज्जत के साथ इन्हें हमेशा करियर में आगे बढ़ने के लिए मोटिवेट भी करते नजर आते हैं.अब शहनाज गिल की सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें एक्ट्रेस का इंटेंस लुक देखा जा सकता है.
खूबसूरत ऑफ-व्हाइट ड्रेस में शहनाज गिल शानदार नजर आ रही हैं. न्यूड मेकअप के साथ एक्ट्रेस ने ब्राउन लिपस्टिक लगाई है. बालों को खुला रखा है. फोटोज पोस्ट करते हुए शहनाज ने लिखा, "प्यार, पावर, खुशी और खुशकिस्मत."
शहनाज का यह लुक हुनरबाज के एक प्रोमो शूट के दौरान का है. वह इस टैलेंट शो को प्रमोट कर रही हैं. शहनाज प्रोमो में एक पॉपुलर गाना भी गुनगुनाती नजर आएंगी. फैन्स को शहनाज गिल का यह लुक बेहद पसंद आ रहा है.
सोशल मीडिया पर वह लगातार रिएक्ट कर रहे हैं. पिछले दिनों शहनाज गिल टीवी के रियलिटी शो 'बिग बॉस 15' के ग्रैंड फिनाले में नजर आई थीं. यहां इन्होंने स्टेज पर सलमान खान समेत सभी को इमोशनल कर दिया था.
शहनाज, एपिसोड में सिद्धार्थ शुक्ला को श्रद्धांजलि देने के लिए आई थीं. 'बिग बॉस 13' में शहनाज गिल नजर आई थीं. सिद्धार्थ संग इनकी दोस्ती को खूब पसंद किया गया था.
हाल ही में शहनाज का एक थ्रोबैक वीडियो सामने आया, जिसमें वह अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा' का सिग्नेचर स्टेप करती दिखाई दीं. लोगों का कहना था कि शहनाज गिल से अल्लू की फिल्म का यह स्टेप इंस्पायर है.
(फोटोज- शहनाज गिल इंस्टाग्राम)