वैलेंटाइन डे पर दुनिया भर में कपल्स इस दिन को अपने-अपने अंदाज में सेलिब्रेट कर रहे हैं. न्यूलीवेड कपल आदित्य नारायण और उनकी पत्नी श्वेता अग्रवाल भी शादी के बाद अपने पहले वैलेंटाइन वीक को स्पेशल तरीके से मना रहे हैं. हाल ही में किस डे के मौके पर पत्नी के साथ लिपलॉक करते हुए आदित्य ने फोटो शेयर की थी.
उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई. लोगों ने तस्वीर को अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा बेहद प्यार दिया और अभी भी दे रहे हैं. बता दें दोनों की शादी बीते साल 1 दिसंबर 2020 को हुई थी. दोनों ने लगभग 10 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद यह फैसला लिया. श्वेता और आदित्य की पहली मुलाकात फिल्म 'शापित' के सेट पर हुई थी.
हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत के द्वौरान श्वेता ने कहा, "हम हर दिन एक दूसरे से प्यार करते हैं, अगर आप सिर्फ एक दिन के लिए प्यार करेंगे तो यह गलत है. आपको हर एक दिन अच्छे से सेलिब्रेट करना चाहिए. कई सालों तक, हम वैलेंटाइन डे पर बाहर जाते थे और हमने सभी कपल की तरह इसे सेलिब्रेट किया लेकिन यह साल हमारे लिए स्पेशल है."
जिसपर आदित्य नारायण ने आगे कहा, "मैं इस दिन को एक और दिन की तरह देखता हूं और ऐसा सोचता हूं मुझे एक और दिन मिला है साथ बिताने के लिए"
नारायण ने आगे कहा, "हर रिश्ते की तरह हमारे भी रिश्ते में उतार-चढ़ाव रहे हैं, खासकर शुरुआती सालों में, क्योंकि तब हम दोनों एक साथ बड़े हो रहे थे. मेरे निजी जीवन के साथ-साथ मैं अपने काम में भी व्यस्त था,"
उन्होंने आगे कहा, "यह सब श्वेता के लिए वास्तव में मुश्किल हो सकता था, लेकिन वह मेरे साथ हमेशा मजबूती से खड़ी रहीं. हम एक-दूसरे की काफी मदद करते हैं और हमेशा एक दूसरे के साथ रहते हैं"
श्वेता ने बताया कि जब वे दोनों मिले थे, तब एक दूसरे से काफी अलग थे और उन्हें पास आने में थोड़ा समय लगा. वे मानती हैं कि उन्होंने और आदित्य ने इस टाइम में काफी कुछ सीखा है.
श्वेता ने कहा कि इस वैलेंटाइन डे आदित्य काफी बिजी हैं, उन्होंने आदित्य से कहा, "जाओ पैसे कमाके आओ जिससे कि हम दोनों बाद में कहीं जा सके" आदित्य ने बताया कि वे अगले महीने किसी वेकेशन पर भी जा रहे हैं
Picture Credit: adityanarayanofficia