बिग बॉस 2020 में सिद्धार्थ शुक्ला के साथ दिख रही हैं पवित्रा पुनिया. लेकिन इन दोनों का इस रियलिटी शो के अलावा भी एक नाता है. ख़ास बात है कि बिग बॉस 2020 में जब सिद्धार्थ और पवित्रा की मुलाकात हुई तो ऐसा लगा नहीं कि उन्होंने साथ काम किया हो.
(रिपोर्ट- अमित त्यागी)
ऐसे में लगता है कि उनके रियल लाइफ रिश्ते कुछ अच्छे नहीं रहे. क्योंकि बिग बॉस में भी दोनों आपस में ज्यादा बात करते नहीं दिखे. बिग बॉस के एक एपिसोड में पवित्रा पुनिया ने खुलासा किया.
दरअसल पवित्रा ने अपने करियर की शुरुआत की थी लव यू जिंदगी नाम के सीरियल से. इस सीरियल में उनके हीरो थे सिद्धार्थ शुक्ला. पवित्रा का यह पहला सीरियल था लेकिन सिद्धार्थ इससे पहले सोनी टीवी के सीरियल 'बाबुल का अंगना छूटना ना ' से अपना डेब्यू कर चुके थे.
लेकिन सिद्धार्थ को बड़ा मौका मिला जब स्टार प्लस ने उन्हें फिल्म 'जब वी मेट' के रीमेक के लिए कास्ट किया. जहां इस सीरियल में सिद्धार्थ ने फिल्म जब वी मेट के शाहिद कपूर का रोल निभाया था.
पवित्रा पुनिया इस सीरियल में बनी थी गीत. जो फ़िल्म जब वी मेट का करीना कपूर का किरदार था. इस सीरियल को प्रोड्यूस किया था जब वी मेट बनाने वाले इम्तियाज़ अली ने. इस सीरियल में पवित्रा बनी थी पंजाबी कुड़ी और उन्होंने पूरी कोशिश की थी कि वो करीना कपूर का वही जादू जगा सके.
सिद्धार्थ ने भी शाहिद कपूर बनने की कोशिश की थी लेकिन बदक़िस्मती से ये सीरियल लोगों को पसंद नहीं आया और ज्यादा दिन स्टारप्लस पर नहीं चला. इसलिए सिद्धार्थ और पवित्रा की जोड़ी के बारे में लोग ज्यादा नहीं जानते.
इस सीरियल के बाद पवित्रा ने छोटे छोटे रोल करने शुरू कर दिए. सिद्धार्थ को बड़ा मौक़ा मिला सीरियल सीरियल बालिका वधू की कामयाबी के बाद. फ़िल्मों में डेब्यू किया और आलिया भट्ट और वरुण धवन के साथ नज़र आए फ़िल्म हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया में.
पिछले साल बिग बॉस सीज़न 13 में सिद्धार्थ शुक्ला ने न केवल विनर का ख़िताब जीता बल्कि ढेर सारे फैंस का दिल भी. वहीं पवित्रा हमेशा कॉन्ट्रोवर्सी में रहीं. फिर चाहे वो उनकी पर्सनल लाइफ़ हो या फिर प्रोफेशनल.
देखना होगा क्या सिद्धार्थ शुक्ला अपने और पवित्रा के इस अनजाने कनेक्शन के बारे में बिग बॉस में कब बात करते हैं? वैसे उनके हाव भाव से तो ऐसा लगता है कि वो अपने इस सीरियल और पवित्र पुनिया के साथ काम के बारे में बात करना नहीं चाहते.
देखना होगा कि आने वाले हफ्तों में ये दोनों खुलकर बात करते हैं या नहीं. दोनों का भूला बिसरा सीरियल लव यू ज़िंदगी उनके उस रिश्ते की याद दिलाता है जो दर्शकों के साथ रिश्ता बनाने में नाकामयाब रहा.