Advertisement

टीवी

13 सालों से कौन बना रहा जेठालाल की अतरंगी शर्ट, इतने घंटे में होती है डिजाइन

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 1:55 PM IST
  • 1/8

टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा फैंस का पसंदीदा शो है. इस शो पसंद करने एक नहीं कई कारण हैं. शो के कैरेक्टर्स को भी फैंस का खूब प्यार मिलता है. 

  • 2/8

जेठालाल का कैरेक्टर्स को दर्शकों का फेवरेट है. जेठालाल की कॉमिक टाइमिंग शानदार है. इसी के साथ जेठालाल की जो चीज चर्चा में रहती है वो है उनकी डिजाइनर शर्ट्स.

 


Photo Credit: Neela Tele films

  • 3/8


शो में जेठालाल काफी यूनिक डिजाइन की शर्ट कैरी करते हैं. उनकी शर्ट इतनी फेमस हैं कि एक बार तो शो में मेकर्स ने शर्ट को लेकर ही पूरा प्लॉट क्रिएट कर दिया था. 

Advertisement
  • 4/8

लेकिन क्या आप जानते हैं जेठालाल की इन डिजाइनर शर्ट्स के पीछे आखिर किसका हाथ है. आइए जानते हैं जेठालाल की ये डिजाइनर शर्ट कौन बनाता है.


Photo Credit: Neela Tele films

  • 5/8


पिछले 13 सालों से जेठालाल की शर्ट मुंबई के जीतू भाई लखानी बनाते है. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि शो की शुरुआत से ही वो जेठालाल की शर्ट बना रहे हैं. 


Photo Credit: Neela Tele films

  • 6/8

जब भी शो में कुछ नया सेगमेंट होता है तो स्पेशल अरेंजमेंट्स करने होते हैं. उनके मुताबिक, जेठालाल की शर्ट को डिजाइन होने में 3 घंटे और 2 घंटे बनाने में लगते हैं.
 

 

Photo Credit: Neela Tele films

Advertisement
  • 7/8

जीतू भाई ने ये भी बताया कि दिलीप जोशी और असीत मोदी से जो भी प्रसंशा मिलती है उससे वो काफी मोटिवेटेड फील करते है. शर्ट बनाने में जीतू भाई डिजाइन देखते हैं. उनके छोट भाई ब्रांड प्रमोशन का काम देखते हैं. 

Photo Credit: Neela Tele films

  • 8/8

इस सब के अलावा उन्होंने बताया कि लोग उनके पास आते हैं जेठालाल स्टाइल की शर्ट्स मांगते हैं.
 

Photo Credit: Neela Tele films

Advertisement
Advertisement