तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने हाल ही में 3000 एपिसोड्स पूरे किए हैं. शो में टीआरपी रेटिंग्स में भी छाया हुआ है. इसी बीच दो एक्टर्स नेहा मेहता और गुरुचरण सिंह ने शो छोड़ दिया था. हालांकि, दोनों को रिप्लेस किया जा चुका है. नेहा को सुनैना फौजदार ने रिप्लेस किया है.
सुनैना फौजदार को शो में काफी पसंद किया जा रहा है. उन्होंने बहुत जल्द ही उस स्पेस को भर दिया. अंजलि के कैरेक्टर में फैन उन्हें पसंद कर रहे हैं.
शो में उनका कैरेक्टर काफी फिटनेस फ्रीक है. उन्हें डायट क्वीन का खिताब दिया गया है. सीरियल में वो अक्सर सिंपल सी नजर आती हैं. मगर रियल लाइफ में सुनैना फौजदार काफी ग्लैमरस हैं.
उनका इंस्टाग्राम अकाउंट इस बात का सबूत देता है. इंस्टाग्राम पर उन्होंने बहुत सी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर की हैं. उन्होंने मई महीने में मोनोकनी में कुछ तस्वीरें भी शेयर की थी, जिन्हें काफी पसंद किया गया था.
फोटोज में वो पिंक और ब्लैक कलर की मनोकनी में दिखीं. फोटोज शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था- अपनी ट्रैवल डायरी को जिंदा रखते हुए, #majorthrowback #budapest.
इसके अलावा और भी कई तस्वीरें सुनैना ने शेयर की हैं. उन्होंने कई फोटोशूट की तस्वीरें भी पोस्ट की है. सुनैना सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं.
34 साल की सुनैना टीवी इंडस्ट्री में 15 साल से एक्टिव हैं. वो संतान, लेफ्ट राइट लेफ्ट, सीआईडी, अदालत, लागी तुझे लगन, हमसे है लाइफ, पिया बसंती रे जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं.
फोटोज- @SunayanaFozdar