ग्लैमर इंडस्ट्री में रंग-रूप और नाक-नक्श को सबसे ज्यादा तवज्जो दी जाती है. टीवी और बॉलीवुड में ऐसे कई स्टार्स हैं जिनका स्किन कॉम्पलेक्सन या तो डस्की है या डार्क है पर वे अभिनय के धनी हैं. भले ही आर्टिस्ट अपनी कला का माहिर हो पर कई बार उन्हें अपने व्यक्तित्व के कारण रिजेक्शन का सामना करना पड़ा है. हिना खान से लेकर निया शर्मा तक, ऐसे कई सितारे जो आज बुलंदियों को छू रहे हैं उन्हें भी रंगभेद को लेकर परेशानी का सामना करना पड़ा है. आइए जानें.
हिना खान
हिना खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें अपने सांवलेपन की वजह से एक प्रोजेक्ट से रिजेक्ट कर दिया गया था. उन्होंने अपने प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए कहा- 'मैं कश्मीरी हूं और मैं वहां की भाषा भी बोल सकती हूं पर क्योंकि मेरा कंप्लेक्सन सांवला है और मैं गोरी नहीं हूं इसलिए मुझे कास्ट नहीं किया गया. टीम और कैरेक्टर की यही डिमांड थी.' हिना इससे पहले भी स्किन कॉम्प्लेक्सन को लेकर कई बार आवाज उठा चुकी हैं.
उल्का गुप्ता
झांसी की रानी सीरियल में मनु के बचपन का किरदार निभाकर मशहूर हुईं एक्ट्रेस उल्का गुप्ता भी रंगभेद का शिकार हो चुकी हैं. वे सात फेरे में सांवरी के किरदार में नजर आईं थी. दिलचस्प बात ये है कि उन्हें ये किरदार उनके डार्क स्किन टोन के कारण ही मिला था. उल्का को इसपर गर्व होता था लेकिन बाद में डायरेक्टर्स ने उसी स्किन टोन की वजह से उन्हें रिजेक्ट करना शुरू कर दिया. रंगभेद को लेकर डायरेक्टर्स का यह बर्ताव उल्का को पसंद नहीं आया और उन्होंने अपनी कोशिश जारी रखी. आज उल्का साउथ की फिल्मों में अपनी साख जमा चुकी हैं.
नैना सिंह
बिग बॉस 14 में नजर आईं नैना सिंह भी अपने डस्की कॉम्प्लेक्सन के कारण रिजेक्शन का सामना कर चुकी हैं. उन्होंने तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में काम ढूंढने के दौरान अपने अनुभव को साझा कर कहा- 'मेरा रंग सांवला है. कई बार ऐसा हुआ है जब मेरे रंग की वजह से मेरे मुंह पर मुझे रिजेक्ट कर दिया गया है. और मेरी जगह किसी अन्य गोरी पर कम टैलेंटेड आर्टिस्ट को चुना गया है.'
सुचित्रा पिल्लई
कई टीवी शोज और फिल्मों में नजर आ चुकीं पॉपुलर एक्ट्रेस सुचित्रा पिल्लई को अपने कॉम्प्लेक्सन से प्यार है. लोग चाहें उनके रंग को लेकर कितनी भी बातें कहें पर एक्ट्रेस ने कभी उनपर ध्यान नहीं दिया. वे कहती हैं- मुझे फेयर एंड लवली कहलाने से ज्यादा डस्की कहलाना पसंद है.
राजश्री ठाकुर
सात फेरे शो से पॉपुलर हुईं टीवी एक्ट्रेस राजश्री ठाकुर को अपने स्किन कलर की वजह से लोगों की बातें सुनने को मिली है. उन्होंने एक दफा कहा था- लोग मुझे Dusky Beauty कहते हैं, वे इसमें डस्की यानी सांवला जैसा विशेषण क्यों जोड़ते हैं. कयों वे काले-गोरे का फर्क करते हैं. खूबसूरती बस खूबसूरती होती है. अगर वे मुझे खूबसूरत कह रहे हैं तो इसमें डार्क जैसे शब्द को जोड़ने की जरूरत क्या है.
मिताली नाग
अफसर बिटिया सीरियल से मशहूर हुईं टीवी एक्ट्रेस मिताली नाग भी सांवलेपन की वजह से रिजेक्शंस झेल चुकी हैं. एक्ट्रेस को अपने करियर के शुरुआती दिनों में डार्क स्किन टोन होने की वजह से काम नहीं मिल रहा था. उन्हें कई बार रिजेक्ट किया जा चुका है. उन्होंने एक इंटरव्यू में भी इस बात का खुलासा किया था.
कश्मीरा शाह
कश्मीरा शाह को अपनी स्किन टोन के कारण इंडस्ट्री में बहुत स्ट्रगल करना पड़ा है. Times Now संग बातचीत में उन्होंने कहा था मॉडलिंग में उन्हें कभी अपने स्किनओन को लेकर दिक्कत नहीं हुई पर फिल्म इंडस्ट्री में स्किन टोन के कारण उन्हें काम नहीं मिल रहा था. कुछ डायरेक्टर उन्हें डार्क स्किन वाले कैरेक्टर ही देते थे.
पारुल चौहान
सपना बाबुल का बिदाई सीरियल से लाइमलाइट में आईं एक्ट्रेस पारुल चौहान ने रागिनी के कैरेक्टर से लोगों के दिलों में जगह बनाई है. सांवली होने के बावजूद शो में उन्हें काफी पसंद किया गया लेकिन अपने स्किन कलर के चलते उन्हें परेशानियों का सामना भी करना पड़ा है.
निया शर्मा
निया शर्मा कोभी उनके सांवले रंग की वजह से लोगों के कमेंट्स किए गए हैं. पर निया अब अपनी स्किन कलर के साथ बिल्कुल सहज हैं. निया ने बताया था कि अपने लुक्स और रंग की ने उनपर गहरा असर डाला था. उन्होंने कई बार अपने डार्क सर्कल्स फिल करवाने की सोची लेकिन धीरे-धीरे इन चीजों से उनका मोह टूट गया. उन्होंने बताया कि FTV Models देखकर उन्होंने खुद को ग्रूम किया और आज वे अपनी स्किन टोन में बहुत कंफर्टेबल हैं.