Advertisement

टीवी

द कपिल शर्मा शो में म्यूजीशियन अजय-अतुल ने साझा किया अपना संगीतमय सफर

aajtak.in
  • 30 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 9:23 AM IST
  • 1/7

द कपिल शर्मा शो में इस रविवार प्रतिभाशाली म्यूजिक डायरेक्टर्स एवं कंपोजर्स अजय-अतुल मेहमान बनकर पहुंचेंगे, जहां उनका भव्य स्वागत किया जाएगा. अपने बेहतरीन संगीत और चार्टबस्टर गानों के लिए मशहूर ये जोड़ी गुदगुदाने वाली कॉमेडी का मजा लेगी, साथ ही कपिल से अपनी मजेदार किस्से भी बताएंगे.

  • 2/7

ऐसी ही एक चर्चा के दौरान कपिल ने इन दोनों से जानना चाहा कि उन्हें कब ये एहसास हुआ कि उन्हें संगीतकार बनना चाहिए और इसकी शुरुआत कैसे हुई? इस सवाल के जवाब में अजय ने कहा, "बचपन से ही संगीत के प्रति हमारा खास लगाव था.

  • 3/7

जब हम लक्ष्मीकांत प्यारेलाल जी को सुनते थे, तो हमें यह बड़ा दिलचस्प लगता था. हमें लगता था कि हमें भी इसे सीखना चाहिए. असल में स्कूल में हम कविताओं की धुन बनाते थे, जबकि हमें पता नहीं था कि इसे कंपोज़िंग कहते हैं. हम अपने स्कूल में बच्चों से ये कविताएं गवाते थे और हम नहीं जानते थे कि यही संगीत निर्देशन कहलाता है."

Advertisement
  • 4/7

इसके बाद अतुल ने आगे बताया, "संगीत निर्देशन को लेकर हमारे मन में बहुत-सी भ्रांतियां थीं. उदाहरण के लिए, हमें लगता था कि यदि आपको म्यूज़िक डायरेक्टर बनना हो तो आपके पास पूरे म्यूज़िक इंस्ट्रूमेंट्स होने चाहिए, और इसके लिए सभी संगीतकार एक ही बिल्डिंग में रहते हैं और रिहर्सल से लेकर बाकी सभी चीजें, सबकुछ उसी बिल्डिंग में होता है."

  • 5/7

जब अजय ने बताया कि उन्हें भी ऐसा लगता था कि एक म्यूजिक डायरेक्टर को सभी तरह के वाद्य यंत्र बजाने आने चाहिए, तब अतुल ने कहा, "और इस तरह हम सारे म्यूज़िक इंस्ट्रूमेंट्स बजाना सीख गए. हमारे पास कोई म्यूज़िक इंस्ट्रूमेंट्स भी नहीं थे, इसलिए हम लोग जितने म्यूज़िक इंस्ट्रूमेंट्स हैं, उसकी आवाज मुंह से निकालते थे. शुरुआत में तो हमारे पास हारमोनियम भी नहीं था.

  • 6/7

ऐसे में जब भी हमें काम मिलता था और जब हमें उन्हें गाना प्रस्तुत करना होता था तो यह (अतुल) गाना बोलता था और मैं उसके पीछे का जो रिदम है, उसका फील देने के लिए मुंह से ही आवाज निकालता था। इस वजह से हमें कभी नहीं लगा कि अपने पास हारमोनियम नहीं है... किसी चीज की अपने पास कमी है, ऐसा कभी लगा ही नहीं."

Advertisement
  • 7/7

इससे प्रभावित होकर कपिल ने कहा, "वाह ... यह होती है लगन!" संगीतकार जोड़ी अजय-अतुल इस रविवार रात 9:30 बजे, कपिल शर्मा शो पर होंगे. बता दें कि लॉकडाउन के बाद से कपिल शर्मा शो फिर से शुरू हो गया है. शो पिछले कुछ समय से कोरोना वायरस के चलते रुक गया था मगर दर्शकों की मांग के मद्देनजर इसे फिर से शुरू किया गया. शो की शूटिंग के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ठीक तरह से पालन किया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement