Advertisement

टीवी

कपिल के शो से निकलते ही क्यों फेल हुए अली असगर-सुनील ग्रोवर? कीकू ने बताया

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 2:34 PM IST
  • 1/8


द कपिल शर्मा शो दर्शकों का फेवरेट माना जाता है. कॉमेडी किंग का ये बेहतरीन शो सभी को हंसने पर मजबूर कर देता है और फैन्स बस तारीफ करते रह जाते हैं.

  • 2/8

लेकिन जो शो दर्शकों को इतना ज्यादा हंसाता है, कैमरे के पीछे इस शो के साथ ऐसे विवाद जुड़े हैं जिनके बारे में कोई बात भी नहीं करना चाहता. ऐसा ही एक विवाद है अली असगर और सुनील ग्रोवर का शो से बाहर होना.

  • 3/8

कुछ साल पहले जब कपिल की सुनील ग्रोवर संग लड़ाई हुई थी, तब उन्होंने कपिल का शो छोड़ दिया था. वहीं कुछ समय बाद अली असगर भी उसी दिशा पर चलते दिख गए.

Advertisement
  • 4/8

दोनों ने बाद में कई शोज में काम किया. एक तरफ अली ने अकबर बीरबल सीरियल में काम किया,तो वहीं सुनील ने कभी खुद का शो खोला तो कभी खुद को किसी दूसरे शो के साथ जोड़ लिया.

  • 5/8

लेकिन एक बात कॉमन रही. कपिल के शो से जाते ही दोनों का टीवी करियर चौपट हो गया. सीरियल कितने भी किए हों, लेकिन हाथ हमेशा असफलता लगी. अब इस बारे में कीकू शारदा ने रिएक्ट किया है.

  • 6/8

एक न्यूज पोर्टल को कीकू ने बताया है कि किसी को भी जज करना ठीक नहीं है. शो ना चलने के हजार कारण हो सकते हैं, लेकिन इस वजह से किसी को टार्गेट करना गलत है.

Advertisement
  • 7/8

वे कहते हैं- किसी पर उंगली करना ठीक नहीं है. अगर किसी ने कपिल का शो छोड़ा है तो वो कुछ और काम करेगा, घर पर नहीं बैठेगा. मेरे भी कई ऐसे शो रहे हैं जो तीन महीने में ही बंद हो गए.
 

  • 8/8

आगे कहते हैं- अगर कोई कपिल के शो पर वापस नहीं आ रहा है, मतलब साफ है कि वे कुछ नया ट्राइ कर रहे हैं. किसी शो का ना चलना एक एक्टर का फेलियर नहीं हो सकता.

Advertisement
Advertisement