Advertisement

टीवी

TRP: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' ने की टॉप 5 में एंट्री, जानें कौन सा शो किस नंबर पर

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 11:07 AM IST
  • 1/6

बार्क की चौथे हफ्ते की टीआरपी रेटिंग्स आ गई हैं. इस हफ्ते टीआरपी में ज्यादा फेरबदल नहीं हुआ है. लेकिन राजन शाही के दो शो टीआरपी लिस्ट में टॉप 5 में बने हुए हैं. टीआरपी में नए शोज का दबदबा बना हुआ है. आइए जानते हैं कौन सा शो किस नंबर पर है.

  • 2/6

राजन शाही का शो अनुपमां फैंस के दिलों पर राज कर रहा है.शो जब से शुरू हो गया है तब से ही सुर्खियां बटोर रहा है. शो लंबे समय से नंबर वन बना हुआ है. सीरियल में की स्टोरीलाइन काफी इंटरस्टिंग है. शो में रुपाली गांगुली और सुधांशू पांडे लीड रोल में हैं.

  • 3/6

Sumbul Touqeer, गश्मीर महाजनी और मयूरी देशमुख का शो इमली नंबर दो पर है. पिछले हफ्ते भी शो नंबर दो पर ही थी. सीरियल को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

Advertisement
  • 4/6

गुम हैं किसी के प्यार में ने भी अफनी जगह बरकरार रखी है. शो पिछले हफ्ते भी नंबर तीन पर था और इस बार भी. इस सीरियल की लव स्टोरी फैंस को इम्प्रेस कर रही है.

  • 5/6

एकता कपूर का शो कुंडली भाग्य चौथे नंबर पर है. श्रद्धा आर्या और धीरज धूपर का ये शो काफी पॉपुलर है. शो टॉप 5 में अपनी जगह बनाए रखता है. 

  • 6/6

पांचवे नंबर पर राजन शाही का शो ये रिश्ता क्या कहलाता है आ गया है. शो में इन दिनों कार्तिक और सीरत की स्टोरी दिखाई जा रही है. ये रिश्ता से पहले कुमकुम भाग्य इस नंहर था. इस बार शो टॉप 5 से बाहर है. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement