Advertisement

टीवी

शिमरी ब्राउन कलर की ड्रेस में Nia Sharma बोल्ड अंदाज, फैंस बोले- 'हाय गर्मी'

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 6:46 PM IST
  • 1/8

निया शर्मा टेलीविजन की दुनिया वो ग्लैमरस एक्ट्रेस हैं, जिनकी हर अदा पर लोग मर-मिटने को तैयार रहते हैं. निया एक बेहतरीन एक्ट्रेस तो हैं ही. एक्टिंग के साथ-साथ अब वो डांसिंग में भी मेहनत कर रही हैं. 

  • 2/8

डांसिंग और एक्टिंग के अलावा निया अपनी बोल्डनेस के लिये भी काफी मशहूर हैं. यही नहीं, निया जब बोलने पर आती हैं, तो हर बात को बेबाक होकर सबके सामने रखती हैं.

  • 3/8

आप में से कई लोग सोच सकते हैं कि अचानक निया की इतनी बातें करने का क्या मतलब है, तो जी है ना. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर कुछ होश उड़ाने वाली पिक्चर्स शेयर की हैं. 

Advertisement
  • 4/8

लेटेस्ट फोटोज में निया शर्मा डार्क ब्राउन कलर शिमरी ड्रेस में नजर आ रही हैं. निया ने शिमरी आउटफिट से मैच करती हुई डार्क लिपस्टिक भी लगाई है, जिसमें वो काफी बोल्ड पोज देती नजर आ रही हैं. 

  • 5/8

निया की ये सेक्सी फोटोज वॉशरूम की लग रही हैं, जिसके काउंटर पर बैठकर वो बेहद कॉन्फिडेंट के साथ कैमरे पर देख रही हैं. तस्वीरें शेयर करते हुए निया लिखती हैं, हॉट चॉकलेट वॉलनट ब्राउनी या कीटो केक? तो बताइये आप इनमें से क्या लेना पसंद करेंगे. यहां बात केक की नहीं, लिपस्टिक की हो रही है. इसलिये केक समझने की गलती मत करना.
 

  • 6/8

तस्वीरों में निया का लुक उनकी शिमरी ड्रेस जैसा ही है, जिसकी चमक को इग्नोर करना काफी मुश्किल है. वैसे कोई निया को इग्नोर करने की हिम्मत करे भी तो कैसे, उन्हें लोगों का दिल चुराना बखूबी आता है.

Advertisement
  • 7/8

एक्ट्रेस की सबसे अच्छी बात ये है कि उन्होंने दूसरों के लिये अपने लुक के साथ समझौत नहीं किया है. कई बार निया को उनके डार्क टोन और कपड़ों के लिये ताने मिले. पर निया ने हर बार सबसे यही कहा कि हम तो भई जैसे हैं वैसे रहेंगे, अब कोई खुश हो या हो खफा. समझे ना?

  • 8/8

PHOTOS: Nia Sharma

Advertisement
Advertisement