Advertisement

टीवी

ब्रालेस हुईं इंटरनेट सेंसेशन Reem Shaikh, ब्लैक पैंट-सूट में दिखा बोल्ड लुक

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:47 PM IST
  • 1/8

इंटरनेट सेंसेशन और टीवी एक्ट्रेस रीम शेख की बड़ी पॉपुलैरिटी है. रीम शेख को टीवी की प्रॉमिसिंग एक्ट्रेस में शुमार किया जाता है. यूथ के बीच एक्ट्रेस काफी फेमस हैं. रीम की इंस्टा रील्स वीडियो और फोटोज वायरल रहते हैं. फैंस का रीम को काफी प्यार और सपोर्ट मिलता है. 
 

  • 2/8

रीम ने अब अपनी बोल्ड तस्वीरों से इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. एक्ट्रेस ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर ब्लैक पैंट सूट में बेहद सिजलिंग फोटोज शेयर की हैं. 

  • 3/8

फोटोज में रीम ब्लैक पैंट सूट में ब्रालेस नजर आ रही हैं. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि रीम ने पैंट के साथ सिर्फ ब्लेजर कैरी किया है, जो फ्रंट से ओपन है. उन्होंने कोई भी इनर वियर नहीं पहना है. 
 

Advertisement
  • 4/8

ब्लैक पैंट सूट में रीम ने अपने बॉस लेडी लुक को डार्क रेड कलर की लिपस्टिक के साथ कंप्लीट किया है. ब्लैक आउटफिट संग रेड लिप्स, एक्ट्रेस की पर्सनालिटी को परफेक्टली कॉम्पिलिमेंट कर रहे हैं. 
 

  • 5/8

रीम ने अपने बालों को सॉफ्ट कर्ल्स देकर खुला ही रखा है. रीम अपने हर फोटो में अलग-अलग पोज देते हुए नजर आ रही हैं. 

  • 6/8

 तस्वीरों में रीम के आउटफिट से लेकर उनका मेकअप, स्टाइल, पोज हर चीज पिक्चर परफेक्ट है. रीम का बोल्ड लुक फैंस को दीवाना बना रहा है. रीम के खास अंदाज को देखकर फैंस काफी इंप्रेस हैं. 
 

Advertisement
  • 7/8

बता दें कि रीम ने साल 2010 में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपना करियर शुरू किया था. वो शो नीर भरे तेरे नैना देवी में लक्ष्मी देवी के रोल में थीं. इसके बाद से अब तक रीम कई सीरियल्स में काम करके अपनी खास पहचान बना चुकी हैं. 

  • 8/8

साल 2018 में वो शो तुझसे है राब्ता में दिखी थीं. इस शो ने उनके करियर को ऊंचाइयों पर पहुंचाया. शो में उनके कैरेक्टर का नाम कल्याणी था. शो में वो लीड रोल में थीं. 

 

 

(फोटो क्रेडिट- रीम शेख इंस्टाग्राम)

Advertisement
Advertisement