रियलिटी शो बिग बॉस में टीवी कपल रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला ने पार्टिसिपेट किया है. शो में दोनों की जोड़ी काफी चर्चा में बनी हुई है. अपकमिंग एपिसोड में बिग बॉस हाउस में करवा चौथ सेलिब्रेट होते हुए दिखाया जाएगा. स्टार कपल रुबीना-अभिनव बिग बॉस हाउस में ये खास दिन सेलिब्रेट करेंगे.
कलर्स के सोशल मीडिया हैंडल पर बिग बॉस का नया प्रोमो सामने आया है. इसमें रुबीना ने अभिनव के लिए करवा चौथ का व्रत रखा है. घर के अंदर दोनों इस फेस्टिवल को सेलिब्रेट करेंगे, ऐसा उन्होंने भी नहीं सोचा होगा. रुबीना अभिनव के लिए साजों श्रृंगार कर तैयार होती हैं.
वीडियो में जब अभिनव रुबीना से पूछते हैं- क्या तुमने फास्ट रखा है? जवाब में रुबीना कहती हैं- तुम्हारे लिए कुछ भी. रुबीना अभिनव और चांद की पूजा करती हैं. अभिनव की आरती के बाद वे उनके पैर भी छूती हैं.
रुबीना-अभिनव का करवा चौथ सेलिब्रेशन फैंस का दिल जीत रहा है. घर में लड़ाई-झगड़ों के बीच रुबीना-अभिनव का करवा चौथ सेलिब्रेशन देखने लायक रहेगा. निक्की और जैस्मिन भी चांद की पूजा के दौरान वहां नजर आए. दोनों ने कपल के लिए तालियां बजाईं.
बता दें, इस हफ्ते हुए नॉमिनेशन में रुबीना और अभिनव एक-दूसरे के खिलाफ खड़े थे. रुबीना ने यहां अभिनव को बचाया और वे खुद नॉमिनेट हो गईं. फिलहाल रुबीना रेड जोन और अभिनव ग्रीन जोन में हैं.
पिछले हफ्ते भी रुबीना नॉमिनेटेड थीं. लेकिन दर्शकों के वोटों ने एक्ट्रेस को बचा लिया था. शो से कविता कौशिक और निशांत सिंह मलकानी एविक्ट हुए हैं. बिग बॉस में इस हफ्ते रुबीना के साथ राहुल वैद्य, नैना सिंह और शार्दुल पंडित नॉमिनेटेड हैं.
रुबीना और अभिनव की जोड़ी को बिग बॉस हाउस में खूब टारगेट किया जाता है. लेकिन दोनों को आलोचनाओं से कोई फर्क नहीं पड़ता है. वे दोनों अपना गेम अपने तरीके से खेल रहे हैं. रुबीना शो की स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स में एक हैं.
रुबीन का गेम काफी स्ट्रॉन्ग है. लेकिन कभी सलमान खान तो कभी बिग बॉस पर सवाल उठाने पर रुबीना कई बार ट्रोल हो चुकी हैं. रुबीना को वीकेंड का वार में कई बार सलमान खान की डांट सुनने को मिली है.