Advertisement

टीवी

सालों किया इंतजार, दर्द से गुजरे स्टार्स, फिर घर में आया नन्हा मेहमान

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 06 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:16 PM IST
  • 1/10

शादी के 18 साल बाद अपूर्व अग्निहोत्री और शिल्पा सकलानी को पेरेंट्स बनने का सौभाग्य मिला. लंबे इंतजार के बाद आखिरकार 50 साल की उम्र में अपूर्व अग्रिहोत्री पिता बने. एक्टर ने अपने बर्थडे पर ये गुड न्यूज शेयर करके हर किसी का दिल खुश कर दिया था. 

  • 2/10

हालांकि, अपूर्व अग्रिहोत्री और शिल्पा सकलानी ऐसे पहले कपल नहीं हैं, जो शादी के काफी साल बाद माता-पिता बने हैं. इनके अलावा भी टीवी के कई जोड़े ऐसे हैं, जिन्होंने शादी के बाद पेरेंट्स बनने के लिये वक्त लिया. 

 

  • 3/10

देबिना बनर्जी-गुरमीत चौधरी
देबिना और गुरमीत की शादी 2011 में हुई थी. वहीं देबिना ने शादी के 11 साल बाद अप्रैल में आईवीएफ के जरिये एक बेटी को जन्म दिया. पहली बेटी के जन्म के सात महीने बाद नवंबर में देबिना दूसरी बार मां बनीं. देबिना की दूसरी डिलीवरी सी-सेक्शन के जरिये हुई है, जिसमें उन्हें कई दर्द से गुजरना पड़ा. शादी के कई साल बाद तक जब देबिना-गुरमीत पेरेंट्स नहीं बन पाए, तो उन्होंने इसके पूजा-पाठ भी कराया था. गुरमीत-देबिना अब दो से चार होकर खुशी-खुशी अपना जीवन बिता रहे हैं. 

Advertisement
  • 4/10

नकुल मेहता-जानकी पारेख
नकुल मेहता ने 2012 में जानकी के साथ अपनी नई जिंदगी का नया चैप्टर शुरू किया था. इसके बाद 2021 में उन्होंने अपने पहले बच्चे सूफी का वेलकम किया. अब इनकी लाइफ परफेक्टली चल रही है. 

  • 5/10

अनीता हसनंदानी-रोहित रेड्डी 
अनीता हसनंदानी और रोहित रेड्डी की शादी 2013 में हुई थी. शादी के 6 साल बाद कपल ने बेबी प्लानिंग की और 2021 में अनिता ने आरव नाम के बेटे को जन्म दिया. 

  • 6/10

जय भानुशाली-माही विज 
जय भानुशाली और माही विज टेलीविजन के पॉपुलर कपल में से एक हैं, जो अपनी बेटी तारा के साथ अकसर ही सोशल मीडिया पर वीडियोज पोस्ट करते रहते हैं. जय और माही 2011 में शादी के बंधन में बंधे थे और बेटी का तारा का जन्म 2019 में हुआ था. तारा को पाने के लिये माही और जय ने कई मन्नते भी मांगी थीं. यही नहीं, पेरेंट्स बनने के लिये कपल ने , 5 बार आईवीएफ का सहारा भी लिया. 5 बार आईवीएफ में फेल होने के बाद जय और माही को तारा मिली थी.

एक इंटरव्यू के दौरान माही ने बताया था कि IVF के दौरान वो शारीरिक और मानसिक दोनों तरह से टूट गई थीं. 

Advertisement
  • 7/10

करणवीर बोहरा-टीजे सिद्धू 
करणवीर बोहरा और टीजे ने भी शादी कई साल बाद पेरेंट्स बनने का फैसला लिया था. करण और टीजे 2012 में शादी के बंधन में बंधे थे. इसके बाद 2016 में ये पहली बार जुड़वा बच्चों के पेरेंट्स बने. इसके बाद 2020 में करण बोहरा को एक बेटी भी हुई, जिसका नाम जिया है. 

  • 8/10

शरद केलकर-कीर्ति गायकवाड़ केलकर
सीरियल में साथ काम करते-करते कीर्ति और शरद को प्यार हुआ. इसके बाद 2005 में दोनों ने शादी कर लिया. वहीं 2014 में कीर्ति ने बेटी केशा को जन्म दिया. 
 

  • 9/10

कृतिका सेंगर-निकितिन धीर
कृतिका सेंगर टेलीविजन की चंद पॉपुलर एक्ट्रेसेज में शुमार हैं, जिन्होंने 2014 निकितन धीर से शादी की थी. इसके बाद सितंबर 2021 में कृतिका ने अपनी प्रेग्रेंसी अनाउंस की और 2022 में वो मां बन गईं. 

Advertisement
  • 10/10

मानव गोहिल-श्वेता क्वात्रा
मैं हूं अपराजिता एक्टर मानव गोहिल और श्वेता क्वात्रा ने 11 मई 2012 को अपनी बेटी जहरा का स्वागत किया था. वहीं इनकी शादी 2004 में हुई थी. 

इन सभी कपल ने शादी के कई साल बाद कॉन्फिडेंस के साथ बेबी प्लानिंग की और सफल भी रहे. इसके साथ ही इन्होंने ये साबित कर दिया कि ना शादी करने की कोई उम्र होती है और ना ही मां-बाप बनने की. 

Source - Celebs Instagram 

Advertisement
Advertisement