इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद के बोल्ड और सुपर सिजलिंग अंदाज पर फैंस हमेशा ही अपना दिल हार बैठते हैं. अरे भई...अगर एक्ट्रेस का अंदाज ही इतना सेक्सी होगा तो दिल हारना तो बनता ही है ना. जी हां...लेटेस्ट तस्वीरों में उर्फी स्टनिंग डीवा लग रही हैं.
फैशन क्वीन उर्फी जावेद ने ब्लैक बिकिनी में अपनी सुपर सिजलिंग और स्टनिंग तस्वीरें शेयर की हैं. ब्लैक बिकिनी में उर्फी इतनी गॉर्जियस लग रही हैं कि फैंस उनपर से अपनी नजरें नहीं हटा पा रहे हैं.
बिकिनी संग उर्फी ने अपने मेकअप को न्यूड रखा है. न्यूड लिपस्टिक और आईलाइनर में एक्ट्रेस का लुक देखने लायक है. एक्ट्रेस ने ब्लैक बिकिनी संग सिल्वर हूप्स ईयररिंग्स कैरी किए हैं. ओपन कर्ली हेयर में उर्फी की खूबसूरती का जवाब नहीं है.
ब्लैक बिकिनी पहने उर्फी अलग-अलग पोज देती हुई नजर आ रही हैं. किसी फोटो में कैमरे में देखकर तो किसी फोटो में सिर पर हाथ रखकर एक्ट्रेस के पोजेस कमाल के हैं.
उर्फी के बिकिनी फोटोज को 1 घंटे के अंदर हजारों लोग लाइक कर चुके हैं. फैंस कमेंट सेक्शन में एक्ट्रेस की तारीफों के पुल बांध रहे हैं. कमेंट सेक्शन में फैंस Gorgeous ❤️, Fabulous, Sexy🔥 लिखकर उर्फी की तारीफ कर रहे हैं.
उर्फी ने ब्लैक बिकिनी में अपनी फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन भी बेहद खास लिखा है, जो कई यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. उर्फी ने लिखा- I think I’m a gift from god. उर्फी के कैप्शन पर एक यूजर ने लिखा- सोचने का क्या ही लगता है कुछ भी सोच लो.
कहना पड़ेगा लुक हो या फिर कैप्शन, उर्फी जावेद फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच ही लेती हैं. फैंस भी एक्ट्रेस पर अपना खूब प्यार लुटा रहे हैं. उर्फी के बिकिनी लुक की बात करें तो एक्ट्रेस इस अंदाज में गॉर्जियस लग रही हैं.
(Photo credit- @Urfi Javed Instagram)