टीवी के पॉपुलर कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस ओटीटी' की एलीमिनेटेड कंटेस्टेंट उर्फी जावेद हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर खुद की पिंक ब्रा फ्लॉन्ट करती नजर आई थीं. इसके बाद से ही वह सोशल मीडिया पर चर्चा का पात्र बनी हुई हैं. यहां तक कि उर्फी जावेद ने उन लोगों को मुंहतोड़ जवाब दिया था जो उन्हें ट्रोल कर रहे थे.
अब उर्फी जावेद ने खुद की कुछ फोटोज पोस्ट की हैं, जिसमें वह ब्रा के ऊपर पहनी डेनिम जैकेट को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. उर्फी जावेद ने इसके साथ कैप्शन में लिखा, "अभी तक का मेरा सबसे ज्यादा पॉपुलर हुआ आउटफिट. आगे स्वाइप करिए और जानिए कि मैंने यह क्यों पहना था."
उर्फी जावेद ने इसके साथ डिजाइनर को भी टैग किया है. आजतक संग बातचीत में डिजाइनर ने इस जैकेट की कीमत केवल 2300 रुपये बताई है. मिडिल क्लास इंसान इस जैकेट को आराम से अफॉर्ड कर सकता है.
अपनी इस डेनिम जैकेट के साथ उर्फी जावेद ने डेनिम मैचिंग जीन्स कैरी की थी. बालों को खुला रखा था और न्यूड मेकअप किया हुआ था. टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में उर्फी ने कहा कि अगर उन्हें पब्लिसिटी ही चाहिए होती तो वह एयरपोर्ट पर बिना कपड़ों के जाती.
उर्फी ने इस बात पर भी नाराजगी जताई कि लोग उनके बारे में बात करने की बजाय बस आउटफिट्स के बारे में ही बात करते हैं. मेरे कपड़ों से ज्याद भी मैं कुछ हूं. क्यों लोग मेरे बारे में बात नहीं करते.
"मैंने देखा है कि मैं कुछ भी पोस्ट करूं लोग कुछ न कुछ कहेंगे ही. चाहे मैं बिकिनी पहनूं या सलवार सूट, लोग घटिया कमेंट्स करते ही हैं. मैं लखनऊ में एक रूढ़िवादी परिवार से हूं, लेकिन तब भी हमारे वहां पर मेरे कपड़े कभी मुद्दा नहीं रहे."
"आज जब मैं ऐसे कपड़े पहनती हूं जो मुझे पसंद हैं, तो मुझे अच्छा लगता है और लोग क्या कहते हैं मैं इसकी परवाह नहीं करती." जब उर्फी से पूछा गया कि लोग उनके हालिया एयरपोर्ट लुक को पब्लिसिटी का जरिया मानते हैं.
इसका जवाब देते हुए उर्फी ने कहा- अगर पब्लिसिटी चाहिए होती तो मैं एयरपोर्ट पर बिना कपड़ों के जाती. मैं जो हूं वह हूं अगर इससे पब्लिसिटी क्रिएट होती है तो मेरे लिए ही अच्छा है.