90 के दशक के एक्टर गैविन पैकर्ड को क्या आप जानते हैं? बॉलीवुड इंडस्ट्री में इन्होंने विलेन बनकर दर्शकों का दिल जीता था. कई सुपरहिट फिल्में दी थीं. इसमें 'मोहरा', 'करण-अर्जुन' और 'सड़क' जैसी फिल्में शामिल रहीं.
हालांकि, साल 2012 में इनका निधन हो गया. गैविन पैकर्ड ने करीब 60 फिल्मों में काम किया. सभी में विलेन बने वह नजर आए. इसके बाद कई मलयालम फिल्में भी कीं. उस जमाने में कोई यह तक उनके बारे में नहीं जानता था कि वह शादीशुदा हैं और उनके दो बच्चे भी हैं.
गैविन पैकर्ड की पत्नी और दो बेटियां थीं. पहली बेटी का नाम एरिका पैकर्ड (Erika Packard) है और दूसरी बेटी का नाम कमील कायला पैकर्ड. एरिका पैकर्ड पेशे से मॉडल हैं और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.
खुद की सेल्फी और मॉडलिंग की फोटोज पोस्ट करती नजर आती हैं. एरिका पैकर्ड ने मॉडलिंग में ही अपना करियर आगे बढ़ाया है. यह वर्ल्ड की टॉप मॉडलिंग कंपनीज के साथ काम करती हुईं नजर आ चुकी हैं. कई कंपनीज के लिए इन्होंने रैंप वॉक भी की है. इंडिया के बेस्ट डिजाइनर्स संग काम किया है.
एरिका पैकर्ड ही वह मिस्ट्री गर्ल रही हैं, जिनका नाम शक्ति कपूर के बेटे सिद्धांत कपूर संग जुड़ा था. दोनों ने करीब 10 साल तक एक-दूसरे को डेट किया, इसके बाद अपने रास्ते अलग कर लिए. साल 2014 में दोनों का ब्रेकअप हुआ.
एरिका पैकर्ड को कई टीवी कमर्शियल्स में देखा गया. एक टीवी कमर्शियल में तो एरिका पैकर्ड, रणबीर कपूर संग भी नजर आ चुकी हैं. खबरें थीं कि एरिका पैकर्ड एक्टिंग की दुनिया में भी कदम रखने वाली हैं.
हालांकि, इसपर अभी तक कोई नया अपडेट सामने नहीं आया है. कुछ समय पहले ही एरिका पैकर्ड ने रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 12' में अपना पार्टीसिपेशन दाखिल किया है.
उन्होंने एक स्टेटमेंट में कहा था, "मैं हमेशा से ही अपने डर से लड़ना चाहती थी और अपनी कैपेबिलिटी को टेस्ट करना चाहती थी. मैं खुश हूं कि मैं एक कल्ट शो खतरों के खिलाड़ी का हिस्सा बनने जा रही हूं. यह शो न केवल मुझे शारीरिक रूप से मजबूत बनाएगा, बल्कि मेरी मानसिक स्ट्रेंथ को भी टेस्ट करेगा. मैं इस शो को लेकर काफी एक्साइटेड हूं."
पर्सनल लाइफ के बारे में बताएं तो पिछले दिनों एरिका पैकर्ड का नाम ड्रमर शारदुल मेहता संग जुड़ता नजर आया था.
(फोटो क्रेडिट- erikapackard, इंस्टाग्राम)