Advertisement

टीवी

Who is Farmani Naaz? जिनके शिव भजन गाने पर भड़के मुस्लिम कट्टरपंथी, मिल रहीं धमकियां

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 4:24 PM IST
  • 1/9

फरमानी नाज, वो सिंगर जो इंडियन आइडल के मंच पर अपनी पहचान बनाने, सक्सेस पाने के लिए पहुंची थीं. मगर किस्मत को शायद कुछ और ही मंजूर था. तभी तो बीच शो को छोड़ उन्हें जाना पड़ा था. फरमानी नाज ने इंडियन आइडल की अपनी जर्नी को पूरा नहीं किया तो क्या हुआ, उनके इरादे उसके बाद भी बुलंद रहे. आज भी फैंस को फरमानी नाज के शानदार गाने सुनने को मिलते हैं. ये बात अलग है फरमानी के हालिया गाने पर विवाद हो रखा है.
 

  • 2/9

फरमानी नाज शिव भजन गाकर मुस्लिम कट्टरपंथियों के निशाने पर आ गई हैं. फरमानी ने पॉपुलर सॉन्ग हर हर शंभू गाया, जिसे लेकर देवबंदी उलेमा नाराज हो गए हैं. फरमानी का गाया सॉन्ग हर हर शंभू कावड़ यात्रा के दौरान जबरदस्त हिट हुआ. इसी गाने पर देवबंदी उलेमा ने फरमानी को नसीहत देते हुए कहा कि ये इस्लाम के खिलाफ है. ये गुनाह है. फरमानी को इससे तौबा करनी चाहिए थी. सोशल मीडिया पर फरमानी को मुस्लिम होकर शिव भजन गाने पर ट्रोल किया जा रहा है.
 

  • 3/9

मामले पर फरमानी का भी रिएक्शन आया है. उन्होंने कहा कि कलाकार होने के नाते उन्हें  ऐसे गीत गाने पड़ते हैं. वे ये सोचकर गाना नहीं गातीं कि खुद किस धर्म से हैं. वे हर तरह के गाने गाती हैं. गाना गाकर ही वे परिवार चला रही हैं.

Advertisement
  • 4/9


फरमानी नाज के शिव भजन को लेकर हो रहे बवाल के बारे में तो आपने जान लिया. फरमानी नाज को अब और करीब से जानते हैं. फरमानी नाज मुजफ्फरनगर की रहने वाली हैं. वे गरीब हैं और गाना गाकर ही गुजर बसर कर रही हैं.

  • 5/9

फरमानी ने 2017 में इमरान से शादी की थी. शादी के 1 साल बाद उन्हें बेटा हुआ. इसके बाद ससुरालवालों ने फरमानी को परेशान करना शुरू किया. क्योंकि फरमानी के बेटे को गले में कोई बीमारी थी इस वजह से ससुरालवाले फरमानी को मायके से पैसे लाने को कहते थे.
 

  • 6/9

इन सभी चीजों से परेशान होकर फरमानी बेटे के साथ मायके में ही रहने लगी थीं. इसके बाद फरमानी के पति ने दूसरी शादी कर ली. फरमानी ने इंडियन आइडल 2020 में पार्टिसिपेट किया था. मगर बच्चे की तबीयत खराब होने के चलते फरमानी को बीच में ही वापस आना पड़ा था. 
 

Advertisement
  • 7/9

अब फरमानी यूट्यूब सिंगर हैं. उनका यूट्यूब चैनल है. फरमानी के गाने काफी सुने जाते हैं. फरमानी के गांव के राहुल उर्फ भूरा ने फरमानी के वीडियोज यूट्यूब पर डालने शुरू किए थे. जो काफी वायरल हुए. बस यहीं से फरमानी की किस्मत चमकी और वे यूट्यूब सिंगर बनीं. 

  • 8/9


फरमानी के यूट्यूब पर 3.84 मिलियन सबसक्राइर्ब्स हैं. उनके गाए सॉन्ग हर हर शंभू को 7 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. फरमानी नाज कईयों के लिए मिसाल हैं. बेटे की खातिर सिंगर बनीं फरमानी की आवाज और उनके गानों रिलीज होते ही वायरल होते हैं.
 

  • 9/9

हम तो यही दुआ करेंगे फरमानी नाज खूब तरक्की करें, उनकी सफलता के रास्ते में कोई भी ना आये.

 

Photos: Instagram

Advertisement
Advertisement
Advertisement