Advertisement

वायरल हुआ था पंजाबी एक्ट्रेस का वीडियो, चर्चा में निगेटिव लुक

पंजाबी अभिनेत्री जैज सोढ़ी इन दिनों अपने नए टेलीविजन शो "आपके आ जाने से" में काफी व्यस्त हैं. जैज आये दिन सोशल मीडिया पर अपने टेलीविजन शो के को-स्टार्स के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.

जैज सोढ़ी जैज सोढ़ी
पुनीत उपाध्याय
  • मुंबई, नई दिल्ली,
  • 25 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 10:47 PM IST

पंजाबी अभिनेत्री जैज सोढ़ी इन दिनों अपने नए टेलीविजन शो "आपके आ जाने से" में काफी व्यस्त नजर आ रही हैं. जैज आये दिन सोशल मीडिया पर अपने टेलीविजन शो के को-स्टार्स के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती है.

हाल ही में उन्होंने टेलीविजन शो में बड़ी अम्मा का किरदार निभा रही "गीता त्यागी" के साथ एक तस्वीर साझा की. इसमे गीता अपने शो के लुक में नजर आ रही हैं.

Advertisement

आज तक न्यूज़ के (सास बहू और बेटियां) के यूट्यूब चैनल पर आपके आ जाने से का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें नजर आ रहा है कि जैज सोढ़ी एक खतरनाक वकील के भेष में हैं.

इसमें उनका नाम निशा रखा गया है. साहिल और वेदिका के घर को बेचने के लिए वेदिका के घर इस वकील का आगमन हुआ है. उन्होंने सभी को हैरान कर दिया है साथ ही शो में एक बड़ा ट्विस्ट भी देखने को मिल रहा है.

टीवी सीरियल आपके आ जाने से में साहिल और वेदिका का रिश्ता उतार-चढ़ाव से भरा रहा है. दोनों को एक दूसरे से प्यार में रहने के बावजूद वो बॉन्डिंग कभी नसीब नहीं हुई जो एक रिश्ते की जरूरत होती है. साल दर साल दोनों के बीच रिश्ते की डोर उलझती गई और उनके लिए इसे सुलझा पाना नामुमकिन सा होता चला गया.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement