Advertisement

मिट गया प्रज्ञा का 'कुमकुम भाग्य'...

पिछले कुछ हफ्तों से ढेर सारे ट्विस्ट और टर्न के साथ टीवी शो 'कुमकुम भाग्य' दर्शकों के दिल में अपनी जगह को मजबूत बनाए हुए है. इस हफ्ते इस सीरियल में कुछ ऐसा होने वाला है जो इसकी पूरी कहानी को बदल देगा...

अभि और प्रज्ञा अभि और प्रज्ञा
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्‍ली,
  • 05 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 1:52 PM IST

टीवी की दुनिया की रील लाइफ जोड़ी 'कुमकुम भाग्य' के अभि और प्रज्ञा जल्द ही जुदा होने वाले हैं. इस नफरत और प्यार से भरी लव स्टोरी में अब ऐसा मोड़ आने वाला है जहां पर एक साथी अपने दूसरे साथी का हाथ छोड़कर हमेशा के लिए उसे अलविदा कह जाएगा.

आने वाले एपिसोड में अभि की मौत के हादसे में दिखाई जाएगी और इसी के साथ सीरियल की कहानी में भी बदलाव देखा जा सकता है. अभि की मौत के बाद प्रज्ञा का क्या हाल होगा ये देखना और भी दिलचस्प हो जाएगा.

Advertisement

हाल में खबर बाई थी कि जहां एक तरफ सारे टीवी शो लीप स्टोरी के साथ आगे बढ़ रहें, वहीं इस सीरियल की कहानी तीन साल पीछे करने की योजना बना ली गई है. एकबार फिर से प्रज्ञा अपने चश्मिश लुक में नजर आएंगी तो वहीं दूसरे सारे किरदार भी अपने पुराने गेटअप में दिखाए जाएंगे. आगे और क्या-क्या होगा इस सीरियल में ये देखना होगा काफी मजेदार.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement