Advertisement

8 साल बाद अनूप सोनी ने छोड़ा क्राइम पेट्रोल, बताई ये वजह

क्राइम पेट्रोल को 8 साल तक होस्ट करने के बाद अनूप सोनी ने इस शो को अलविदा कहने का फैसला ले लिया है. फिलहाल वो नोटिस पीरियड सर्व कर रहे हैं.

अनूप सोनी अनूप सोनी
स्वाति पांडे
  • मुंबई,
  • 23 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 4:57 PM IST

'क्राइम पेट्रोल' को 8 साल तक होस्ट करने के बाद अनूप सोनी ने इस शो को अलविदा कहने का फैसला ले लिया है. फिलहाल वो नोटिस पीरियड सर्व कर रहे हैं.

अनूप ने टाइम्स ऑफ इंडिया को यह न्यूज कंफर्म करते हुए कहा- 'हां, मैं क्राइम पेट्रोल छोड़ रहा हूं. 8 साल बहुत लंबा समय होता है और यह जर्नी बहुत खूबसूरत रही. हालांकि मैं एक्टिंग को मिस करता हूं.  मैं पहले एक्टर हूं. मैंने पिछले 5 सालों से एक्टिंग नहीं की. मैं फिल्में और शो करने की सोच रहा हूं.'

Advertisement

क्राइम शो देखकर अपराध करना बेवकूफी: अनूप सोनी

अनूप के बिना 'क्राइम पेट्रोल' को देखना थोड़ा अजीब होगा. इस बारे में अनूप ने कहा- 'मुझे इस बारे में पता है, लेकिन ऑडियंस मेरी स्थिति को समझेगी. बहुत लंबा समय बीत गया है और मैं नीरस काम नहीं करना चाहता. मैं हर एक एपिसोड के लिए पूरे पैशन से काम किया है. मैं होस्टिंग के लिए कैजुअल नहीं हो सकता. शो के लिए मेरे दिल में हमेशा स्पेशल जगह रहेगी. मैं एक्टर के तौर पर अपने रोल्स के साथ एक्सपेरिमेंट करना चाहता हूं.'

रोनित रॉय ने बताई टीवी ना करने की वजह, कहा- अंदर ही अंदर मर रहा था

अनूप ने 'बालिका वधू', 'शांति', 'कहानी घर-घर की' में काम किया है. वो Alt Balaji के 'द टेस्ट केस' में भी दिखाई दिए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement