Advertisement

तो इस तरह 'नागिन' पर भारी पड़े धोनी और विराट

टीवी शोज की दौड़ में इस बार की Barc रेटिंग काफी चौंकाने वाली है क्योंकि न ही 'नागिन' ने टॉप किया है न ही कोई दूसरा सास-बहू शो इसमें अपनी जगह बना पाया है. आइए जानें, कौन बना है TRP का किंग...

टॉप रेटिंग में नागिन पर भारी पड़गी मैच की सीरीज टॉप रेटिंग में नागिन पर भारी पड़गी मैच की सीरीज
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 03 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 2:14 AM IST

पिछले साल टीवी पर नागिन ने राज किया तो सास-बहू सीरियल्स ने भी अपनी पकड़ मजबूत बनाएं रखी. लेकिन इस साल Barc की चौथे हफ्ते की लिस्ट काफी रोचक है. टीवी शोज की इस बार की TRP रेटिंग में जहां 'नागिन' अपनी पोजशिजन से घिसक गई है तो वहीं दिलचस्प बात ये है कि क्रिकेट मैच की दो सीरीज ने इस लिस्ट में अपनी जगह बनाई है.

Advertisement

TRP की दौड़ में कौन निकला 'नागिन' से आगे...

इसी के साथ एक मजेदार बात और है कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोग क्रिकेट मैच में ही ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं और वहां पर भी 'नागिन' का रंग फीका पड़ गया है.

आइए देखें, इस बार टॉप-5 प्रोग्राम की इस लिस्ट में और क्या बदलाव हुए हैं...

TRP में पहली बार नंबर 1 पॉजिशन से खिसकी 'नागिन'...

5. कुमकुम भाग्य
पिछले हफ्ते नंबर चार पर रहा जीटीवी का शो 'कुमकुम भाग्य' इस बार नंबर पांच पर जगह बनाने में सफल रहा है. अभि और प्रज्ञा का प्यार इतना मासूम और मजबूत है कि तमाम धोखों और साजिशों पर ये भारी पड़ता है.

4. नागिन 2
'नागिन सीजन 2' जहां कलर्स पर प्रसारित हो रहा है तो रिश्ते चैनल पर इसका रिपीट टेलिकास्ट भी चल रहा है. इसी के साथ नागिन के रिपीट सीजन 2 ने नंबर चार पर अपनी जगह बनाई है.

Advertisement

TRP के दंगल में 'नागिन' ने की सबकी बोलती बंद...

3. T-20 सीरीज
पिछले हफ्ते 'नागिन' के सीजन वन ने तीसरे पायदान पर अपनी जगह बनाई थी लेकिन इस बार टी 20 मैच इस पोजिशन कब्जा करने में कामयाब रहा है.

2. नागिन 2
ये शो नंबर 3 के साथ ही कलर्स पर प्रसारित होने की वजह से नंबर दो पर अपनी जगह बचाने में सफल रहा है. पिछले कई हफ्तों से इस शो ने लिस्ट में टॉप पोजिशन पर कब्जा कर रखा था.

1. ODI सीरीज
इस बार लिस्ट में क्रिकेट मैच की ODI सीरीज ने टॉप पर अपनी जगह बनाई है. पिछले हफ्ते लिस्ट में नंबर दो पर रही इस सीरीज ने नागिन को मात देते हुए नंबर पर कब्जा किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement