Advertisement

Bigg Boss 11: Ex अंगूरी भाभी हुईं फाइनल, फीस सुनकर दंग रह जाएंगे आप

अंगूरी भाभी फेम टीवी एक्ट्रेस शि‍ल्पा शि‍ंदे जल्द ही बिग बॉस 11 में नजर आएंगी लेकिन क्या आप जानते हैं इस शो के लिए उन्हें कितनी फीस मिल रही है...

शि‍ल्पा शि‍ंदे शि‍ल्पा शि‍ंदे
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 30 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 12:22 AM IST

जल्द ही टीवी का सबसे फेमस रियलिटी शो बिग बॉस का सीजन 11 शुरू होने वाला है. इस शो के लगभग सभी कंटेस्टेंट फाइनल हो चुके हैं. इस बार शो में एक्स अंगूरी भाभी के जलवे एक बार फिर दर्शकों को देखने को मिलेंगे. लेकिन खबर ये नहीं बल्कि शिल्पा शिंदे इस शो में जो फीस ले रही हैं उस बारे में है.

Advertisement

बता दें कि शिल्पा इस शो के लिए फाइनल हो गई हैं और उनकी फीस डिमांड को भी मेकर्स ने मान लिया है. आपको जानकर हैरानी होगी कि शिल्पा एक एपिसोड के 4 लाख रुपये फीस ले रही हैं. अभी तक सिर्फ शिल्पा की ही फीस का खुलासा हुआ है.

पुरानी अंगूरी भाभी के बाद शोषण का एक और आरोप, फंसे 'भाबी जी..' के प्रोड्यूसर

शिल्पा शिंदे पिछले साल प्रोड्यूसर के साथ विवाद को लेकर खबरों में आई थीं. टीवी शो 'भाबी जी घर पर हैं' में शिल्पा ने शो के प्रोड्यूसर पर यौन उत्पीड़न का केस दर्ज कराया था. शिल्पा की फैंन फॉलोइिंग काफी अच्छी हैं. दर्शकों के बीच वो काफी फेमस टीवी चेहरा हैं. शायद इसी वजह से उन्हें बिग बॉस का हिस्सा बनने का मौका मिला है.

पढ़ें: शिल्पा शिंदे की प्रोड्यूसर के खिलाफ दर्ज कराई गई पूरी FIR

Advertisement

आ रही खबरों के मुताबिक शो इसी साल सितंबर से शुरू हो सकता है. शो को इस साल भी एक्टर सलमान खान ही होसट करने वाले हैं.

शिल्पा के आरोपों पर बोलीं प्रोड्यूसर, 'उसे और पब्लिसिटी नहीं देंगे'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement