Advertisement

DU की दीवारों पर लगे बिग बॉस कंटेस्टेंट लोकेश के पोस्टर्स...

दिल्ली यूनिवर्सिटी की दीवारों पर देखे गए बिग बॉस प्रतिभागी लोकेश शर्मा के समर्थन में लगे पोस्टर्स. उनके भाई ने यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स से की समर्थन की अपील...

Lokesh Sharma Lokesh Sharma
विष्णु नारायण
  • नई दिल्ली,
  • 15 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:58 PM IST

एक तरफ जहां बिग बॉस टीवी शो के प्रतिभागी घर के भीतर रुके रहने की स्ट्रैटजी बना रहे हैं वहीं दूसरी तरफ दिल्ली की लोकेश कुमारी शर्मा के पोस्टर्स दिल्ली यूनिवर्सिटी की दीवारों पर देखे गए हैं. गौरतलब है कि लोकेश दिल्ली यूनिवर्सिटी के सत्यवती कॉलेज की स्टूडेंट रही हैं और उनके नाम और तस्वीर वाले पोस्टर्स श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स, दौलत राम कॉलेज और रामजस कॉलेज के आस-पास की दीवारों पर देखे जा सकते हैं. वह दिल्ली में बुराड़ी इलाके की रहने वाली हैं.

Advertisement

लोकेश के भाई नरेन्द्र शर्मा का कहना है कि उन्होंने उत्तरी कैंपस की दीवारों के साथ-साथ नजदीकी इलाके में पोस्टर्स चिपकवाए हैं. वे आगे कहते हैं कि लोकेश के नॉमिनेट होते ही उन्होंने खुद आदर्श नगर, बुराड़ी और आजादपुर के इलाकों में जाकर पोस्टर्स चिपकाए.

दिल्ली यूनिवर्सिटी से जुड़े लोग करेंगे सपोर्ट...
लोकेश के भाई कहते हैं कि वह दिल्ली यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट रही हैं. इस नाते यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट और कर्मचारी उसे सपोर्ट करेंगे. उन्होंने नए जगहों पर पोस्टर्स लगाने के बजाय पहले से पोस्टरबाजी वाली जगहों पर ही इन्हें लगाने की बात कही है. इसके अलावा वे समय की कमी को कहीं भी होर्डिंग और बिलबोर्ड न लगाए जाने की वजह बताते हैं.

जीत के लिए बहन को सपोर्ट करना बड़ी वजह...
नरेन्द्र एक अंग्रेजी अखबार से बातचीत में कहते हैं कि वे लोकेश की मदद के लिए हर संभव प्रयास करेंगे. उन्होंने पोस्टर्स लगवाने में 25,000 रुपये खर्च कर दिए हैं. हालिया दौर में होने वाली नोटबंदी के सवाल पर वे कहते हैं कि परिवार के सदस्य को तो सपोर्ट करना ही पड़ेगा न. वे इन पोस्टर्स के लिए पहले ही पैसे दे चुके थे, अगर वह आगे भी नॉमिनेट होती हैं तो वे बिलबोर्ड और होर्डिंग बनवाने के लिए चेक का प्रयोग करने की बात कहते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement