Advertisement

प्रियंका जग्गा ने किए हैरान कर देने वाले खुलासे, बिग बॉस और सलमान पर बरसीं

'बिग बॉस 10' में सलमान खान ने एक बड़ा फैसला लेते हुए प्रियंका जग्गा को घर से बाहर निकाल दिया है. ऐसा बिग बॉस के इतिहास में पहली बार हुआ है.

प्रियंका जग्गा प्रियंका जग्गा
विजय रावत
  • नई दिल्ली,
  • 26 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 1:13 PM IST

खराब व्यवहार और अभद्र भाषा के लिए बिग बॉस के घर से बाहर कर दी गईं सीजन-10 की प्रतिभागी प्रियंका जग्गा की सफाई का एक वीडियो यूट्यूब पर पोस्ट किया गया है. प्रियंका का कहना है कि उनकी तबीयत वाकई काफी खराब थी लेकिन 'बिग बॉस' के घर में उन्हें कोई मेडिकल फैसिलिटी नहीं दी गई जिसकी वजह से उन्हें जबरन कुछ ऐसा करना पड़ा ताकि शो से उन्हें बाहर कर दिया जाए.

Advertisement

प्रियंका जग्गा इस वीडियो में कह रही हैं कि मेरी तबीयत बहुत खराब है जिस वजह से मुझे बिग बॉस का घर छोड़ना पड़ा. मुझे वो लोग आने नहीं दे रहे थे जिस वजह से मुझे सलमान जी के साथ ऐसा व्यवहार करना पड़ा. डॉक्टर फैसिलिटी नहीं मिल रही थी. मुझे बिग बॉस जो खाना दे रहे थे वो उन्होंने फिर बंद कर दिया. स्पेशल बोला कि प्रियंका को अब बाहर का खाना खाने की अनुमति नहीं है. मेरी लाइफ में मुझसे ज्यादा महत्वपूर्ण कुछ नहीं है. मेरे हिसाब से मैंने जो किया ठीक किया. और अगर किसी को लगता है कि मैंने गलत किया तो आई डोंट नो.

प्रियंका जग्गा ने कहा कि बिग बॉस के घर में सिर्फ बल्ड प्रेशर चेक हो रहा था. बिग बॉस कह रहे थे कि लोनावाला है यहां डॉक्टर के लिए वेट करो, वेट करो. मैंने तो मनु पंजाबी की गोलियां खाकर भी दो दिन गुजारे. मेरी तबीयत सच में खराब थी. अगर वो कहते हैं कि उन्होंने निकाला तो कोई बात नहीं, उनको कहने दो लेकिन मेरी हिम्मत नहीं थी. उस घर में एक-एक मिनट मेरे लिए जहर बन गया था. मुझे उस घर से निकलने के लिए या तो तोड़फोड़ करनी थी या कुछ ऐसा कहना था वर्ना वो लोग ऐसे नहीं निकालते मुझे.

Advertisement

प्रियंका जग्गा ने कहा कि सलमान अगर कहते हैं कि उन्होंने निकलवाया तो शायद उन्हें वो वीडियो नहीं दिखाए गए जिनमें मैं ये कह रही हूं कि मुझे घर से निकाला जाए. सलमान मुझसे इसलिए भी नाराज हुए क्योंकि उनके बर्थडे को विश करते हुए बिग बॉस के घर वाले जो डांस कर रहे थे उसमें मैंने हिस्सा नहीं लिया. मैंने कहा कि मैं घर की सदस्य नहीं हूं और मैं बाहर जाना चाहती हूं. जो मुझे जानता है वो ये भी जानता है कि मैंने ऐसा क्यों किया. मेरे पति, दोस्त मेरे साथ हैं, बाकी मीडिया या और लोग क्या कहते हैं, मुझे परवाह नहीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement