Advertisement

BIGG BOSS 11: बंदगी का EX बॉयफ्रेंड पर आरोप- दोस्त के साथ सोने को कहा

बिग बॉस 11 हाऊस में बंदगी ने एक्स बॉयफ्रेंड डेनिस नागपाल पर दोस्त के साथ हमबिस्तर होने को कहने का लगाया आरोप.

 पुनीश, बंदगी कालरा और डेनिस नागपाल पुनीश, बंदगी कालरा और डेनिस नागपाल
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 12 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 1:52 PM IST

बिग बॉस 11 में सलमान द्वारा ली जाने वाली वीकली क्लास में वह पहले ही ये साफ कह चुके हैं कि कोई भी कंटेस्टेंट बिग बॉस के घर किसी के खि‍लाफ पर्सनल कमेंट नहीं करेंगे. लेकिन घरवालों पर सलमान की इस बात का कोई असर दिखता नजर नहीं आ रहा है. आए दिन कंटेस्टेंट एक दूसरे की निजी जिंदगी से जुड़े कई सीक्रेट्स को नेशनल टीवी पर बताकर शो का माहौल और खराब करने में जुटे नजर आ रहे हैं. बिग बॉस हाउस में बंदगी कालरा और प्रियांक शर्मा की हुई ताजा फाइट में भी कुछ हैरान कर देने वाले खुलासे सामने आए हैं.

Advertisement

BIGG BOSS 11: पुनीश संग बढ़ती नजदीकियों पर बोले बंदिगी के बॉयफ्रेंड- वो मेरे लायक नहीं

प्रियांक और बंदगी की तकरार में प्रियांक ने बंदगी को पुनीश के साथ नजदीकियां बढ़ाने को गलत बताते हुए कहा कि वे जो कर रही हैं गलत कर रही हैं उनके बॉयफ्रेंड डे‍निस नागपाल बहुत अच्छे इंसान हैं. प्रियांक की इस बात पर बंदगी भड़क गई और बोल पड़ी, 'तुम नहीं जानते वो किस तरह का इंसान है. उसने मुझे अपने दोस्त के साथ हमबिस्तर होने के लिए कहा था.'

Bigg Boss में पुनीश-बंदगी ने शेयर की एक बेड और रजाई, घरवाले हैरान

बंदगी द्वारा लगाए गए इस अरोप के चलते एक्स बॉयफ्रेंड डेनि‍स नागपाल बेहद आहत हैं. उनसे जब इस बारे में बात करने की कोशि‍श की गई तो उन्होंने ये कहते हुए इस बारे में बात करने से इंकार कर दिया कि वह बंदगी के इस तरह दिए जा रहे झूठे बयानों के चलते बेहद अपसेट हैं.

Advertisement

Bigg boss: lip lock सीन पर बोले दर्शक, 'बंद करो पुनीष-बंदगी की गंदगी'

बिग बॉस के घर बंदगी और पुनीश की बड़ रही करीबियों के चलते डेनिस ने पहले ही बंदगी से ब्रेकअप करने की बाद कही थी. bollywoolife.com से हुई डेनिस की बातचीत में उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं पता वो ऐसा क्यों कर रही है, अगर उसे मेरे साथ नहीं रहना तो ठीक है लेकिन वो नेशनल टीवी पर इस तरह की बातें कि मैं उसे अपने दोस्तों के साथ सोने के लिए कहता हूं बोलकर नेशनल टीवी पर मेरी बेइज्जती क्यों कर रही है. मैं उसे लेकर पॉजेसिव था और जितना एक बॉयफ्रेंड को होना चाहिए उतना ही. मैं खुद असहज हो जाता था जब कोई उसे पार्टी में हाथ लगाने की कोशि‍श करता था. मैं उसे इस तरह की बातें क्यों कहूंगा. मुझे नहीं पता उसे क्या हो गया है और वो ये सब क्यों बोल रही है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement