Advertisement

हितेन ने लगाई हिना की क्लास, बोले- मेरी शादी के बारे में सोचने की जरूरत नहीं

बिग बॉस 11 के घर के दरवाजे शो खत्म होने के साथ बंद हो चुके हैं. लेकिन घर में होने वाली बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है.

हितेन-हिना हितेन-हिना
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 16 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 4:13 PM IST

बिग बॉस 11 के घर के दरवाजे शो खत्म होने के साथ बंद हो चुके हैं. लेकिन घर में होने वाली बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है. हाल ही में हिना खान के एक बयान, जिसमें उन्होंने कहा था कि हितेन और गौरी की शादी मेरे लिए सरप्राइज थी.

इसका जवाब देते हुए हितेन  ने कहा है कि हिना को जब मेरे और गौरी के बारे में नहीं पता है. ऐसे में वो हमारे रिश्ते को लेकर किसी भी तरह का कमेंट नहीं कर सकती हैं. अगर उन्होंने ऐसा किया है तो मेरे लिए उनका बोलना गलत ही है.  बेशक मैं सोशल इंसान हूं और गौरी रिजर्व है. लेकिन हम दोनों का रिश्ता क्या है इस पर हिना को सोचने की जरूरत नहीं है.

Advertisement

साक्षी तंवर के बयान पर हिना की सफाई

हाल ही में हिना ने साक्षी तंवर की आंखों पर दिए पने बयान पर भी सफाई दी थी. उनका कहना था कि मेरी बातों को सही तरीके से टीवी पर नहीं दिखाया गया. मैं खुद साक्षी की बहुत बड़ी फैन हूं.

फाइनल में दिखा हितेन अर्शी का अनोखा अंदाज

घर से निकलने के बाद बिग बॉस के फिनाले में अर्शी और हितेन की जोड़ी रेड एंड ब्लैक ड्रेस में बॉलीवुड के हिट नंबर, लैला तेरी ले... पर डांस करते नजर आए थे.

हितेन ने शिल्पा को किया था आउट

बता दें हितेन घर में सबसे स्ट्रांग कंटेस्टेंट में से एक थे. उनका घर से बाहर जाना सबके लिए हैरान कर देने वाला था. हितेन से फिनाले में जब सलमान ने पूछा कि शिल्पा ने आपको क्यों निकाला? इस जवाब में उन्होंने ने कहा था ये बस शिल्पा ही बता सकतीं हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement