Advertisement

BIGG BOSS: पुनीश ने सपना को कहा- अनपढ़, बिगड़ा घर का माहौल

बिग बॉस के घर का माहौल हमेशा तनाव भरा ही रहता है. लगभग रोज यहां लड़ाइयां होती हैं. इस हफ्ते के लग्जरी बजट टास्क में भी तमाशा देखने को मिल रहा है. लग्जरी बजट टास्क के तहत चल रहे कोर्ट रुम ड्रामा में पुनीश ने जज बनी सपना चौधरी को अनपढ़ कह दिया.

पुनीश-सपना की लड़ाई (Photo:Twitter/BiggBoss) पुनीश-सपना की लड़ाई (Photo:Twitter/BiggBoss)
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 24 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 1:21 PM IST

बिग बॉस के घर का माहौल हमेशा तनाव भरा ही रहता है. लगभग रोज यहां लड़ाइयां होती हैं. इस हफ्ते के लग्जरी बजट टास्क में भी तमाशा देखने को मिल रहा है. लग्जरी बजट टास्क के तहत चल रहे कोर्ट रुम ड्रामा में पुनीश ने जज बनी सपना चौधरी को अनपढ़ कह दिया.

दरअसल कोर्ट रुम ड्रामा में सपना और बंदगी जज बने हैं और हिना और विकास वकील बने हैं. सपना, हिना के सपोर्ट में खुल कर आ जाती हैं. इस पर बंदगी, सपना पर बिगड़ जाती हैं. लड़ाई में पुनीश भी कूद पड़ते हैं और सपना को अनपढ़ कह देते हैं. पुनीश कहते हैं कि मुझे आपसे कोई लेना-देना नहीं है. मैं आपके पांव पड़ता हूं. सपना को यह बात चुभ जाती है और वो कहती हैं कि हां, मैं अनपढ़ हूं, 12वीं फेल हूं क्योंकि मुझे अपना परिवार पालना था. इसके बाद घर में तनाव बढ़ जाता है.

Advertisement

सब्यसाची ने बताया ये तीन कंटेस्टेंट जाएंगे Bigg boss के टॉप-3 में

बंदगी कहती है कि आप तो मुझसे भी छोटी हो. अभी आप 22 साल की ही हो. बंदगी लव और प्रियांक को सपना का प्यादा भी कहती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement