Advertisement

जुबैर ने कहा-सलमान किस भाई के पास और किस हीरोइन के साथ जाता है सब रिपोर्ट है'

एक बार फिर जुबैर खान ने सलमान खान के लिए उगला जहर कहा- सलमान की आखि‍र तक बजाता रहूंगा.

जुबैर खान जुबैर खान
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 09 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 6:41 PM IST

शनिवार को बिग बॉस 11 में वीकेंड का वार में सलमान की डांट के बाद जुबैर खान को शो से बाहर कर दिया गया था. शो से बाहर आते ही जुबैर सलमान खान के खि‍लाफ एक के बाद एक कई बयान देते नजर आ रहे हैं. सलमान के खि‍लाफ पुलिस शि‍कायत दर्ज करवाने पहुंचे जुबैर खान ने मीडिया के सामने कहा कि वह सलमान की बजाते रहेंगे.

Advertisement

जुबैर खान 8 अक्टूबर को एंटोप हिल पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज कराने गए तो उन्हें इसे लोनावाला पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र का मामला बताते हुए वहां शिकायत दर्ज कराने के लिए कहा गया. इस दौरान जुबैर ने सलमान के बारे में मीडिया से जो कहा वो वाकई शॉकिंग है. जानें जुबैर खान ने क्या बोला-

मैं विवेक ओबरॉय नहीं, सलमान मुझे हल्के में ना लें: जुबैर खान

'तू मुझे कुछ भी बोलने वाला होता कौन है, तू शर्ट उतारकर नाचता है तुझे किसी ने कहा है ऐसा करने के लिए, तूने मेरी रिपोर्ट निकाली है ना अब मैं निकालूंगा तेरी रिपोर्ट, मैं आखिर तक तेरी बजाता रहूंगा. मैं एजाज खान या विवेक ओबरॉय नहीं हूं. तूने अपनी इमेज कार एक्सीडेंट केस के बाद बदली है जब तुझे बोला गया कि तू बहुत बैड बॉय बन गया फिर तूने एक गुड इमेज बनाई. और बींग ह्यूमन के नाम तू क्या करता है सब जानता हूं मैं, तू इंडस्ट्री में क्या करता है किस भाई के पास जाता, किस हीरोइन के साथ जाता है सब रिपोर्ट है तेरे पास.'

Advertisement

BIG BOSS सलमान की डांट से हिले जुबैर ने खाईं गोलियां, अस्पताल पहुंचे

बता दें कि जुबैर खान के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में जुबैर को मीडिया के सामने ये सब बातें कहते हुए देखा जा सकता है.

एंटोप हिल पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज नहीं होने के कारण जुबैर सोमवार को लोनावाला पुलिस स्टेशन जा सकते हैं. जुबैर खान का कहना है कि बिग बॉस के होस्ट सलमान खान ने उनकी जो बेइज्जती की है उसके लिए वह कानूनी लड़ाई लड़ेंगे.

Bigg Boss 11: वीकेंड वार में सलमान ने ली जुबैर की क्लास, कहा - दिखा दी अपनी औकात

बता दें कि शनिवार को बिग बॉस 11 में वीकेंड का वार में सलमान की डांट के बाद जुबैर शो के दौरान ही सिर पकडे बैठे नजर आए थे. बताया जा रहा है कि बाद में टेंशन में जुबैर ने ज्यादा दवाइयां खा ली थीं. जुबैर को अस्पताल में भर्ती कराया गया. रविवार को शो के दौरान सलमान ने जुबैर के शो से एविक्ट होने की बात बताई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement