Advertisement

BB12 Finale: घर में आखिरी बार रोमांटिक अंदाज में दिखेंगे दीपक-सोमी

Bigg Boss 12 Finale शो के फिनाले एपिसोड में दीपक ठाकुर और सोमी खान रोमांटिक अंदाज में परफॉर्म करते नजर आएंगे. शो के दौरान दोनों के रोमांटिक किस्से खूब चर्चा में रहे.

दीपक ठाकुर और सोमी खान दीपक ठाकुर और सोमी खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 1:30 PM IST

बिग बॉस सीजन 12 के आज के एपिसोड में इस बात का फैसला हो जाएगा कि शो के विनर की ट्रॉफी कौन उठाएगा. दीपिका कक्कड़, करणवीर बोहरा, श्रीसंत, दीपक ठाकुर और रोमिल चौधरी फिनाले तक का सफर तय करने में कामयाब रहे हैं. शो के फिनाले एपिसोड को ज्यादा से ज्यादा मनोरंजक बनाने का पूरा प्रयास किया जाएगा. रविवार के एपिसोड में दीपक ठाकुर सोमी खान के साथ एक रोमांटिक डांस परफॉर्मेंस देंगे.

Advertisement

टीजर वीडियो जारी कर दिया गया है जिसमें दीपक और सोमी हाथों में हाथ लेकर नाचते नजर आ रहे हैं. खास बात ये रहेगी कि इस डांस परफॉर्मेंस के दौरान दीपक ठाकुर खुद ही अपना गाना गा रहे होंगे. वीडियो में नजर आ रहा है कि गुलाब के फूलों जैसी डिजाइन्स के बीच दीपक ठाकुर सोमी की आंखों में आंखें डाले नाचते नजर आ रहे हैं.

मालूम हो कि उर्वशी के घर से बेघर होने के कुछ ही वक्त बाद इस बात का खुलासा हो गया था कि असल में दीपक मन ही मन सोमी खान को पसंद करते हैं. इस बात को लेकर घर में कभी-कभी दीपक की खिंचाई भी हुई. हालांकि जब सोमी घर से बाहर आईं और उनसे दीपक के प्यार के बारे में सवाल किया गया तो उनका जवाब कुछ अलग ही था.

Advertisement

सोमी ने कहा, "हर इंसान को सपने देखने का हक है. वह भी देख सकते हैं." जहां तक बात दोनों के रिश्ते की है तो सोमी ने कहा कि दोनों एक बहुत अच्छे दोस्त हैं और यह दोस्ती आगे भी चलती रहेगी. घर से बाहर आने के बाद भी उनके रिश्ते सभी सदस्यों से बेहतर बने रहेंगे जैसे कि घर में थे.

बिग बॉस सीजन 12 का फिनाले एपिसोड आज रात 9 बजे से कलर्स टेलीविजन पर प्रसारित किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement