Advertisement

Bigg Boss 16: राज कुंद्रा के पीछे पड़े बिग बॉस मेकर्स? श‍िल्पा शेट्टी के पति ने मांगी मोटी रकम

राज कुंद्रा के साथ बिग बॉस के मेकर्स की लगातार बातचीत चल रही है. सूत्रों ने बताया है, 'मेकर्स के साथ राज कुंद्रा की बात कर रहे हैं. उन्होंने इस सीजन को करने के लिए 30 करोड़ रुपये मांगे हैं. यह बड़ा अमाउंट है.' उम्मीद की जा रही है कि शो पर अपनी जिंदगी के साथ-साथ राज पोर्नोग्राफी केस पर भी बात करते दिखेंगे.

राज कुंद्रा राज कुंद्रा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:24 AM IST

शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) के बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) में आने की चर्चा काफी समय से हो रही हैं. बताया जा रह है कि बिग बॉस के मेकर्स राज के पीछे पड़े हुए हैं. वह चाहते हैं कि कुंद्रा उनके शो का हिस्सा बनें. इस बीच नई रिपोर्ट्स में बताया गया है कि राज कुंद्रा शो पर आने के लिए भारी भरकम रकम मांग रहे हैं.

Advertisement

राज कुंद्रा ने मांगे करोड़ों

बताया जा रहा है कि राज कुंद्रा के साथ बिग बॉस के मेकर्स की लगातार बातचीत चल रही है. बॉलीवुड लाइफ ने सूत्र के हवाले से बताया है, 'मेकर्स के साथ राज कुंद्रा की बात कर रहे हैं. उन्होंने इस सीजन को करने के लिए 30 करोड़ रुपये मांगे हैं. यह बड़ा अमाउंट है. उन्होंने कहा है कि वह फीस के तौर पर कम से कम 20 करोड़ रुपये लेंगे. साथ ही वह चाहते हैं कि शो में उनका सफर लंबा रहे.'

लेकिन ये है बड़ा ट्विस्ट

इसके आगे सूत्र ने बताया, ' राज कुंद्रा ने मेकर्स से अपने फीस को एक एनजीओ को डोनेट करने के लिए कहा है. वह शो से कोई पैसे अपने लिए नहीं लेना चाहते. शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा दोनों के ही पास पैसों की कमी नहीं है. ऐसे में अगर राज ने सही में ऐसा किया, तो बिग बॉस 16 की वजह से उनकी इमेज काफी सुधर जाएगी.'

Advertisement

पोर्नोग्राफी मामले पर राज ने तोड़ी चुप्पी

राज कुंद्रा पिछले साल पोर्नोग्राफी केस में फंसे थे. इसके चलते मुंबई क्राइम ब्रांच ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भी भेजा था. जेल में राज कुंद्रा ने महीनेभर का समय बिताया था. हाल ही में उन्होंने पहली बार इस मामले पर अपना रिएक्शन दिया. 21 सितम्बर 2021 को राज को आर्थर रोड जेल से रिहाई मिली थी. ऐसे में उन्होंने इसके एक साल पूरे होने पर उन्होंने अपना पहला पोस्ट शेयर किया.

ट्विटर पर अपना फोटो शेयर कर राज कुंद्रा ने लिखा, 'अगर आपको पूरी कहानी नहीं पता तो चुप रहें.' फोटो के कैप्शन में लिखा था, 'एक साल पहले आज ही के दिन मैं आर्थर रोड जेल से बाहर आया था. समय आने पर मुझे न्याय भी मिल जाएगा. सच जल्द ही सामने आएगा. मेरे शुभचिंतकों को शुक्रिया और उससे भी बड़ा शुक्रिया मेरे ट्रोल्स हो, जो मुझे और ताकतवर बनाते हैं.'

ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि राज कुंद्रा की जिंदगी और उनकी पर्सनालिटी को जानने का मौका फैंस जल्द मिलेगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिग बॉस 16 की शुरुआत अक्टूबर के महीने में होगी. सलमान खान एक बार फिर शो को होस्ट करते नजर आएंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement