Advertisement

बिग बॉस 9: जूही चावला ने लगाई सलमान की क्लास

जी हां, 'बिग बॉस सीजन 9' का 84वां दिन बड़ा ही रोमांचक रहा. एक तरफ जहां होस्ट सलमान खान ने डबल एविक्शन से सबको चौंका दिया, वहीं घर में जूही चावला और तनीषा मुखर्जी जैसी सलेब्रिटीज भी देखने को मिलीं.

सलमान खान और जूही चावला सलमान खान और जूही चावला
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 04 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 7:35 PM IST

बिग बॉस के घर में बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला ने एंट्री की. अपने घर में आई मेहमान को पाकर घरवाले जहां खुशी जाहिर कर रहे थे, वहीं जूही ने अचानक टीचर बन सबसे जनरल नॉलेज के सवाल पूछने शुरू कर दिए.

जी हां, 'बिग बॉस सीजन 9' का 84वां दिन बड़ा ही रोमांचक रहा. एक तरफ जहां होस्ट सलमान खान ने डबल एविक्शन से सबको चौंका दिया, वहीं घर में जूही चावला और तनीषा मुखर्जी जैसी सलेब्रिटीज भी देखने को मिलीं.

Advertisement

शुरू में नोरा के घर से बाहर जाने को लेकर प्रिंस थोड़ा अपसेट नजर आए. तो सलमान ने माहौल को लाइट बनाते हुए काफी मजाक किया और प्रिंस का मूड ठीक किया. उसके बाद सीजन 7 की फाइनलिस्ट तनीषा मुखर्जी घर के अंदर गईं और घरवालों से बात की. तनीषा में सबसे कुछ कंफेशन्स करने को कहा जिससे सभी घरवालों का दिल काफी हल्का हुआ. बाद में बिग बॉस के मंच पर सलमान ने तनीषा का स्वागत किया और घरवालों से बातचीत के दौरान उनके अनुभव के बारे में बात की.

उसके बाद का मसाला था जब 'मेरे मेहबूब मेरे सनम' गाने की धुन के साथ एक्ट्रेस जूही चावला घर के अंदर दाखिल हुईं. जूही शो पर अपनी आने वाली फिल्म 'चॉक और डस्टर' को प्रमोट करने आई थीं. क्यूंकि इस फिल्म में जूही एक टीचर का किरदार निभा रही हैं, इसलिए घरवालों के सामने भी उन्होंने एक गेम खेला, जिसमें उन्होंने एक टीचर की तरह घरवालों से जेनरल नॉलेज के कुछ सवाल पूछे.

Advertisement

ट्विस्ट यह था कि हर गलत सवाल पर घरवालों को अपने दूध के पैकेट हारने थे. खेल के अंत में घरवाले करीब 15 दूध के पैकेट हार बैठे. उसके बाद जूही मंच पर वापस आईं और सलमान के साथ मस्ती की. उन्होंने सलमान से उनके बचपन की भी कई बातें कीं और ऑडियंस को एंटरटेन किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement