Advertisement

बिग बॉस कंटेस्टेंट पूजा का स‍िंगिंग डेब्यू, रियलटी शो के लिए दी आवाज

अभिनेत्री और मॉडल पूजा मिश्रा ने गायकी की दुनिया में परचम लहराते हुए रियलटी शो 'स्पेयर मी द क्रैब मेंटेलिटी' के लिए डासिंग ट्रैक 'हॉटर देन यू सून' रिकॉर्ड किया है.

पूजा पूजा
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 22 मई 2018,
  • अपडेटेड 3:23 PM IST

अभिनेत्री और मॉडल पूजा मिश्रा ने गायकी की दुनिया में परचम लहराते हुए रियलटी शो 'स्पेयर मी द क्रैब मेंटेलिटी' के लिए डासिंग ट्रैक 'हॉटर देन यू सून' रिकॉर्ड किया है. यह जोश, जुनून, उमंग और उत्साह से भरपूर डांसिंग ट्रैक है, जो लोगों को निराशा और थकान भरे पलों में नए उत्साह से भर देगा.

अभी तक पूजा अपने जिंगल्स या शॉर्ट सांग खुद ही गाती थीं. पूजा ने बताया कि लाइफ स्टाइल मैगजीन शो 'अभी तो पार्टी शुरू हुई है' का 1 मिनट का जिंगल गाने के लिए उन्हें छह महीने तक कड़ी मेहनत करनी पड़ी.

Advertisement

पूजा ने बताया कि इससे पहले उन्होंने अपनी वेब सीरीज 'लव सूत्र' और लाइफस्टाइल मैगजीन फॉर्मेट टीवी शो 'अभी तो पार्टी शुरू हुई है' के लिए जिंगल गाए हैं. अब उन्होंने 'हॉटर देन यू सून' गाकर सिंगिंग में अपना पहला कदम रखा है.

कब शुरू होगा Bigg Boss का शो, क्या फिर सलमान करेंगे होस्ट?

पूजा ने ये भी बताया कि जब वह अपनी कॉमेडी से भरपूर बेव सीरीज 'लव सूत्र' बना रही थी, जिसका इस समय हंगामा प्ले ऐप पर प्रसारण हो रहा है, तब उन्होंने केवल 15 मिनट में इस शो के लिए जिंगल बनाया था, जिसे उन्होंने खुद लिखा था. अब पूजा मिश्रा ने आने वाले रियलटी शो 'स्पेयर मी द क्रैब मेंटेलिटी' के लिए नया जिंगल 'हॉटर देन यू सून' गाया है, जिसे उन्होंने राहुल त्रिपाठी के साथ मिलकर लिखा है.

Advertisement

पूजा मिश्रा ने बताया कि उनके जिंगल गाने का सिलसिला लाइफस्टाइल शो 'अभी तो पार्टी शुरू हुई' से हुआ था, जिसका इस समय प्रसारण ई-24 बॉलीवुड चैनल पर हो रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement