
Charu Asopa-Rajeev Sen Divorce: पिछले कई महीनों से राजीव सेन (Rajeev Sen) और चारू असोपा (Charu Asopa) के अलग होने की बातें चल रही थीं. पर हर बार कपल उन्हें लेकर उड़ रही बातों को अफवाह साबित कर देता था. हाल ही में चारू ने एक इंटरव्यू में तलाक की खबरों पर चुप्पी तोड़ी और बताया कि वो राजीव से अलग हो रही हैं. वहीं अब एक्ट्रेस ने उनके तलाक को लेकर एक नया वीडियो शेयर किया. वीडियो में चारू ने उन्हें लेकर लोगों के मन में उठ रहे सारे सवालों के जवाब दिये हैं.
तलाक पर क्या बोलीं चारू
चारू असोपा टेलीविजन की एक जानी-मानी एक्ट्रेस हैं और अब वो Vloger भी बन चुकी हैं. इसी वजह से जब उन्होंने उनके और राजीव सेन के तलाक पर बात की, तो हर ओर हल्ला मच गया. लोगों के मन में चारू को लेकर कई सवाल भी उठ रहे हैं, जिसका जवाब एक्ट्रेस ने अपने वीडियो में दिया है. चारू असोपा का कहना है कि उन्होंने ये फैसला काफी सोच-समझकर लिया है.
Ayesha jhulka: जब सिर पर चुभ गई कील, दर्द में भी शूट करती रहीं आयशा जुल्का, जानें अब हैं कहां
वीडियो में चारू कहती हैं कि मुझे पता है आप लोगों के पास मेरे लिये बहुत सवाल हैं, लेकिन मैंने ये निर्णय अपने पूरे होश ओ हवास में लिया है. चारू कहती हैं कि वो जज्बात में आकर तलाक नहीं ले रही हैं, बल्कि जो कर रही हूं अपनी बेटी जियाना के लिए कर रही हैं. एक्ट्रेस ने कहा, मुझे यकीन है कि आप मुझे समझेंगे और मेरा सपोर्ट करेंगे. मैं बस ये कहूंगी कि जो अफसाना अंजाम तक लाना न हो मुमकिन, तो उसे एक खूबसूरत मोड़ देकर छोड़ना अच्छा है.
वैसे चारू ने बात एकदम सही कही है. किसी रिश्ते में घुट-घुट कर जीने से बेहतर है कि उसे एक अच्छे अंजाम पर लाकर छोड़ देना चाहिये. तलाक की खबरों के बीच कई लोगों ने एक्ट्रेस को ट्रोल करना भी शुरू कर दिया, जिसके जवाब में चारू ने ये वीडियो पोस्ट किया है. इंटरव्यू के दौरान वो बता चुकी हैं कि उन्होंने शादी के बाद राजीव को संभलने के बहुत मौके दिये, लेकिन राजीव नहीं बदले. इसलिये उन्होंने बेटी के जन्म के बाद अलग होना बेहतर समझा. वैसे ऐसा करने के लिये भी हिम्मत चाहिये, जो हर महिला नहीं दिखा पाती है.