Advertisement

इस कॉमेडियन के मम्मी-पापा के अलग धर्मों से परेशान हैं पड़ोसी, वीडियो VIRAL

स्टार प्लस के कॉमेडी रियलिटी शो द ग्रेट इंडियन लॉफ्टर चैलेंज में कंटेस्टेंट बनकर आए कॉमेडियन मोहम्मद बनस अपने घरवालों से काफी परेशान ने हैं. उनका सारा दर्द शो के स्टेज पर कॉमेडी बनकर निकलता है. जानें, कैसे...

मोहम्मद अनस मोहम्मद अनस
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 31 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 2:22 PM IST

कॉमेडी रियलिटी शो द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज में हिंदू मां और मुस्लि‍म पिता की संतान बनकर आए खुद काे सेकुलर प्रोडक्ट बताने वाले कॉमेडियन मोहम्मद अनस अपने एक्ट को लेकर सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. जिस वक्त अनस ये एक्ट कर रहे थे, लोग हंस कर लोट-पोट हुए जा रहे थे. यहां तक कि जजेज ने भी उनके एक्ट का खूब मजा लिया.

Advertisement

दरअसल, एक्ट के दौरान अनस ने बताया कि कैसे वो हिंदू-मुसलमान मां-बाप के सेकुलर प्रोडक्ट हैं. शो के दौरान उन्होंने फनी तरीके से कहा- मेरी मां हिंदू हैं पिता मुस्लिम और मैं उनकी सेकुलर प्रोडक्ट संतान हूं.

टीवी के इस फेमस कॉमेडी शो में जज बनेंगे अक्षय कुमार

मोहम्मद अपने घर पर होने वाली सिचुएशन पर इतनी बढ़ि‍यां कॉमेडी करते हैं कि आप हंसे बिना रह ही नहीं पाएंगे. एक्ट के दौरान उन्होंने बताया कि जब उनके घर में मां और पापा की लड़ाई होती है तो पड़ोसी ये नहीं कहते कि डोमेस्ट‍िक वायलेंस या फिर झगड़ा हो रहा है. पड़ोसी सीधे कहते हैं कि 'दंगा' हो रहा है.

अपने मम्मी-पापा की लव स्टोरी में कॉमेडी एंगल ढूंढने वाले अनस ने कहा, मम्मी-पापा की लव स्टोरी 25 साल पहले दंगों से शुरू हुई और इससे पहले की तलवार और त्रिशूल टकराते उनकी नजरें टकरा गईं.

Advertisement

अक्षय कुमार के साले की बॉलीवुड में एंट्री, इस फिल्म में आएंगे नजर

अनस ने कहा, उनकी मम्मी को उनके पापा से काफी उम्मीदें थीं कि पापा कव्वाली, शायरी सुनाएंगे, लेकिन पापा को ऊर्दू के सिर्फ दो ही शब्द आते हैं. सलाम वलेकुम. इस पर मम्मी ने पापा को जवाब दिया - मुझे भी सिर्फ दो शब्द आते हैं खुदा हाफिज.

मम्मी-पापा के रिश्ते और दो धर्मों के बीच जब शादी हो जाए तो क्या स्थि‍ति होगी उसका कॉमेडी में अनस ने काफी अच्छा एक्सप्लेन किया. खुद को सेकुलर बताने वाले अनस कहते हैं कि वो रियल लाइफ बजरंगी भाईजान हैं.

ट्विंकल खन्ना ने खोला अक्षय कुमार के साथ सफल शादी का राज

मम्मी-पापा की शादी में क्या हुआ ये वाकया भी अनस ने मजेदार तरीके से बताया. उन्होंने कहा- उनके मम्मी-पापा की शादी की थीम थी 'अमन की आशा'. इतना ही नहीं मम्मी की वेडिंग-ड्रेस को लेकर बुआ और खाला में लड़ाई हो गई कि लाल लहंगा पहनाएंगे या फिर हरा शरारा. अनस बहुत ही खूबसूरती के साथ एक रिश्ते और दाे अलग बैकग्राउंड से आए लोगों की जिंदगी कैसी होती है उसे अपनी कॉमेडी में दिखाते हैं.

दिल्ली के अनस ने शो में एक्ट के दौरान बताया कि उनकी मम्मी फैमिली राजस्थान हैं और जब उनके पापा वहां उनकी फैमिली से मिलने गए तो दुआ-सलाम में ही गड़बड़ हो गई. ऐसे ही कई और मजेदार वाकये अनस ने एक्ट के दौरान बताए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement