Advertisement

अक्षय कुमार के साले की बॉलीवुड में एंट्री, इस फिल्म में आएंगे नजर

अक्षय कुमार के साले जल्द बॉलीवुड में एंट्री लेने वाले हैं. जानें, कौन सी फिल्म से वो बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे.

करण कपाड़िया (Picture: Instagram/karankapadia16) करण कपाड़िया (Picture: Instagram/karankapadia16)
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 11 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 8:02 PM IST

अक्षय कुमार के साले करण कपाड़िया जल्द बॉलीवुड में एंट्री लेने वाले हैं. करण, डिंपल कपाड़िया की बहन सिंपल कपाड़िया के बेटे हैं. करण 24 साल के हैं और वो अगले साल टोनी डिसूजा के प्रोडक्शन में नजर आएंगे. अक्षय और टोनी डिसूजा ने फिल्म 'ब्लू' (2009) और 'बॉस' (2013) में साथ काम किया है.

करण ने बताया कि जब वो 14 साल के थे तब उन्होंने डिंपल कपाड़िया और अक्षय कुमार को बताया था कि वो एक्टिंग करना चाहते हैं. उन्हें यह सुनकर आश्चर्य हुआ था क्योंकि मैं बचपन से शर्मीला था. लेकिन उन्होंने मुझे सपोर्ट किया.

Advertisement

50वें B'day पर अक्षय ने फैंस को दिया ऐसा गिफ्ट, देखते रह जाएंगे आप

उन्होंने मुझे समझाया कि आगे का सफर आसान नहीं होगा. उस समय मैं मोटा हुआ करता था. मैं सोचता था कि मुझे बस पतला होना है और फिल्में करनी है. उसके बाद मुश्किल नहीं आएगी.

करण ने मुंबई के जेफ गोल्डबर्ग स्टूडियो से एक्टिंग की पढ़ाई की है. उसके बाद उन्होंने कई लुक टेस्ट भी दिए. उन्होंने बताया, मैंने ऑडिशंस दिए. मुझे रिजेक्ट किया गया. कुछ लोगों ने मुझसे कहा कि मुझमें कोई स्पार्क नहीं है. लेकिन ज्यादतर लोगों ने कहा कि मुझमें प्रतिभा है. अच्छा हुआ कि करियर की शुरुआत में मुझे रिजेक्शन मिला.

अमिताभ बच्चन या अक्षय कुमार बनना है, तो ये चार कहानियां जरूर पढ़ें

बॉलीवुड में नेपोटिज्म पर होती चर्चा के बारे में करण ने कहा- मेरी फैमिली ने करभी किसी प्रोड्यूसर को फोन नहीं किया. लेकिन मेरी जैसी फैमिली से आने का एक फायदा यह होता है कि आप उन लोगों से मिल पाते हो, जिनसे आम लोग नहीं मिल सकते.

Advertisement

फिलहाल करण अपनी डेब्यू फिल्म के लिए अपने बॉडी पर ध्यान दे रहे हैं. डिसूजा ने कहा- हां, हम करण के साथ फिल्म बनाएंगे. लेकिन अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. मुझे फिल्म प्रोड्यूस करनी है लेकिन मैं अभी कैप्टन नवाब डायरेक्ट कर रहा हूं. उसके बाद ही मैं यह फिल्म शुरू करूंगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement