Advertisement

'सिमर' ने किया अपने प्यार का इजहार, दो साल बाद करेंगी शादी

सीरियल 'ससुराल सिमर का' में सिमर का किरदार निभाकर मशहूर हुईं दीपिका कक्कड़ ने आखिरकार अपने को-स्टार शोएब इब्राहिम के साथ अपने रिश्ते को स्वीकार कर लिया है.

दीपिका कक्कड़ दीपिका कक्कड़
स्वाति गुप्ता
  • मुंबई,
  • 23 जून 2016,
  • अपडेटेड 1:26 PM IST

छोटे पर्दे के सीरियल 'ससुराल सिमर का' में सिमर का किरदार निभाकर घर-घर में अपनी पहचान बना चुकी दीपिका कक्कड़ ने आखिरकार अपने प्यार का इजहार कर ही दिया.

ये शख्स कोई और नहीं बल्कि इस सीरियल में उनके को-एक्टर शोएब इब्राहिम हैं जिनके साथ इनके अफेयर की खबरें काफी समय से चर्चा में हैं. बता दें कि छोटे पर्दे पर एंट्री करने से पहले ही दीपिका ने शादी कर ली थी लेकिन यह शादी ज्यादा चल नहीं पाई और पिछले साल जनवरी में उन्होंने अपने पति से तलाक ले लिया.

Advertisement

उस दौरान ऐसी चर्चा थी कि इनके तलाक की वजह दीपिका की अपने को-स्टार से बढ़ रही नजदीकियां थी. लेकिन अब इनके अफेयर की अफवाहें खबरों में बदल गई हैं क्योंकि अब इन दोनों ने दुनिया के सामने अपने रिश्ते को कबूल कर लिया है.

दीपिका ने बताया कि तलाक के बाद जिंदगी की परेशानियों से उबरने में शोएब ने उनकी काफी मदद की. वहीं, शोएब का कहना है कि दीपिका ने हर कदम पर उनका साथ दिया है. खबरों की मानें तो ये दोनों दो साल के अंदर ही शादी के बंधन में बंधने की तैयारी में हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement