Advertisement

8 साल के रिश्ते के बाद, दिसंबर में होगा इस एक्ट्रेस का शुभ विवाह

टीवी शो दीया और बाती से घर-घर में पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस पूजा सिंह ने अपने रिलेशनशि‍प के बारे में एक सच सबके सामने ला दिया है. इसी बात को लेकर आजकल वो चर्चा में हैं...

पूजा सिंह पूजा सिंह
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 23 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 9:50 PM IST

टीवी एक्ट्रेस पूजा सिंह स्टार प्लस के शो 'दिया और बाती हम' से घर घर का जाना पहचाना चेहरा बन गई थीं. संध्या की देवरानी बनकर पूजा ने छोटे पर्दे पर अपनी अलग पहचान बनाई. पूजा के फैंस के लिए एक खुशखबरी से है कि उन्होंने अपनी शादी की डेट फाइनल कर दी है.

पूजा इस साल दिसंबर में शादी के बंधन में बंध जाएंगी. बता दें कि पूजा अपने बॉयफ्रेंड कपिल छट्टानी के साथ 5 दिसम्बर को सात फेरे लेंगी. पूजा और कपिल एक दूसरे को पिछले आठ साल से डेट कर रहे हैं.

Advertisement

'दीया और बाती' की ये एक्ट्रेस बनी Mummy, घर आई नन्ही परी

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान पूजा ने बताया है कि यह शादी बहुत एक प्राइवेट इवेंट होगा जिसमें फैमिली और करीबी लोग ही शामिल होंगे. पूजा की शादी उनके होमटाउन से होगी और ऐसे में उनके सहकलाकार उनकी शादी में मुंबई से वहां पहुंचते हैं कि नहीं ये तो शादी के समय ही पता चल पाएगा. लेकिन पूजा ने शादी के बाद मुंबई वापस आने पर एक पार्टी करने का प्लान अभी इसे बना लिया है.

पूजा के बॉयफ्रेंड कपिल एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और वह कनाडा में रहते है. पूजा का कहना है कि मैं शादी के बाद मुंबई में ही रहूंगी क्योंकि मेरा काम यहां है. मैं कनाडा आती जाती रहूंगी इससे मुझे भी मेरे काम से थोड़ा ब्रेक मिल जाएगा.

Advertisement

'दी‍या और बाती' के सूरज को मिली 14 साल छोटी बींदणी

फिलहाल पूजा सोनी टीवी के शो 'दिल से दिल तक' में नजर आ रही हैं. पूजा की ही तरह उनके सीरियल दिया और बाती में उनके जेठ बने एक्टर अनस भी इसी साल 10 सितम्बर को अपनी मंगेतर हिना के साथ शादी कर रहे हैं.

'दीया और बाती हम' फेम दीपिका और अनस में थप्पड़ के बाद हुई दोस्ती

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement