Advertisement

प्रेग्नेंसी की खबर झूठी, 'चंद्रमुखी चौटाला' की टीवी पर जल्द होगी वापसी

अब जल्द ही चंद्रमुखी चौटाला उर्फ कविता कौशिक की छोटे पर्दे पर होने वाली है वापसी. जानें क्या होगा उनका नया प्रोजेक्ट...  

कविता कौशिक कविता कौशिक
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 28 जून 2017,
  • अपडेटेड 5:09 PM IST

सब टीवी के शो 'FIR' की चंद्रमुखी चौटाला तो आपको याद ही होगी. जी हां हम बात कर रहे हैं टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक की जो काफी वक्त से टीवी की दुनिया से दूरी बनाए हुई थीं. उनकी शादी के बाद वे लम्बे वक्त से छुट्टियां मना रही थीं लेकिन खबर है कि अब कविता जल्द ही एक साइको थ्रिलर शो से कमबैक लेने वाली हैं.

Advertisement

 कविता कौशिक छोड़ रही हैं 'डॉक्टर भानुमति ऑन ड्यूटी'

 

इस चैनल पर दिखाया जाएगा कविता का नया अंदाज

 

 

एक सोर्स ने बताया कि कविता जल्द ही एक साइको थ्रिलर शो की शुरुआत करेंगी और इस शो को लाइफ ओके पर दिखाया जाएगा. जब इस बारे में कविता से पूछा गया तो उनका कहना था कि उन्होंने अभी शो साइन नहीं किया है इसलिए अभी कुछ भी कन्फर्म नहीं है.

 

वैसे अगर इस शो में कविता काम करती हैं तो वे एक अलग ही अवतार में दिखाई देंगी. खबर तो ये भी है कि ये शो अगस्त में शुरू होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement