Advertisement

ब्रेकअप के बाद भी अच्छे दोस्त हैं ये एक्टर्स, बताई एक-दूसरे की खासियत

राजीव खंडेलवाल के शो जज्बात में एक्स कपल गौरव चोपड़ा और नारायणी शास्त्री मेहमान बन कर आए थे. ब्रेकअप के बाद भी दोनों एक-दूसरे के बहुत अच्छे दोस्त हैं. शो में दोनों ने एक-दूसरे की खासियत बताई.

गौरव चोपड़ा, नारायणी शास्त्री गौरव चोपड़ा, नारायणी शास्त्री
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 01 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 10:54 PM IST

राजीव खंडेलवाल के शो 'जज्बात' में एक्स कपल गौरव चोपड़ा और नारायणी शास्त्री मेहमान बन कर आए थे. ब्रेकअप के बाद भी दोनों एक-दूसरे के बहुत अच्छे दोस्त हैं. शो में दोनों ने एक-दूसरे की खासियत बताई.

राजीव ने दोनों से पूछा कि ब्रेकअप के बाद दोस्त बने रहने में कैसा लगता है. इस पर नारायणी ने कहा- 'मैं और गौरव अपने रिश्ते के बारे में बहुत ओपन थे और सबको हमारे बारे में पता था. जब आप अपने एक्स से दोस्त बने रहते हैं तो शुरुआत में थोड़ा अजीब लगता है, लेकिन धीरे-धीरे सब ठीक हो जाता है.' गौरव ने कहा- 'यह थोड़ा मुश्किल है, लेकिन हमारे केस में हमें समझ आया कि हम बतौर दोस्त अच्छे हैं न कि कपल.'

Advertisement

एक्स-गर्लफ्रेंड के साथ गौरव चोपड़ा ने किया रोमांटिक डांस, Video

आपको बता दें कि गौरव ने हितिशा से शादी की है, जबकि नारायणी ने ब्रिटिश लड़के टॉनी से.

राजीव ने दोनों से पूछा कि आप दोनों के पार्टनर्स को आपकी दोस्ती कैसी लगती है? इस पर नारायणी ने कहा- 'मुझे सतर्क रहना पड़ेगा. मुझे याद है कि मैंने हितिशा के सामने गौरव के बारे में कुछ बातें कह दी थी क्योंकि मैं गौरव को बहुत सालों से जानती हूं. इसलिए मैंने वो कह दिया था, जो मुझे नहीं कहना चाहिए था. हालांकि हितिशा बहुत अच्छी हैं और बातों को गंभीरता से नहीं लेतीं.'

गौरव चोपड़ा की सीक्रेट वेडिंग पर Ex गर्लफ्रेंड ने तोड़ी चुप्पी

इस पर गौरव ने कहा- 'नारायणी की सबसे अच्छी बात यह है कि वो ट्रांसपेरेंट और सेल्फ कॉन्फिडेंट हैं. किसी भी पुरुष के लिए उन्हें समझना बहुत आसान है क्योंकि उनमें कोई दिखावा नहीं है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement