Advertisement

टीवी सीरियल 'नागिन' को लेकर सामने आए दो बड़े खुलासे

टीवी फैन्स के लिए उनके फेवरेट टीवी सीरियल नागिन को लेकर एक खुशखबरी है. जानें क्या है यह खुशखबरी.

पूजा बजाज
  • नई दिल्ली,
  • 04 मई 2016,
  • अपडेटेड 7:07 PM IST

टीवीपुर के सबसे चर्चित सीरियल माना 'नागिन' सीरियल के 15 मई को बंद किए जाने की खबरें सामने आईं थी और कुछ महीनों के ब्रेक के बाद इस सीरियल के दूसरे सीजन को दिखाए जाने की भी चर्चा रही. लेकिन इस सीरियल के फैन्स के लिए ये खुशखबरी है कि यह सीरियल फिलहाल बंद नहीं हो रहा.

15 मई को 'नागिन' के आखिरी एपिसोड को दिखाए जाने की खबरें सामनें आईं थी लेकिन अब इस सीरियल की बढ़ रही टीआरपी को देखते हुए 'नागिन' सीरियल के एपिसोड्स को एक महीने और बढ़ा दिया गया है. अब यह सीरियल 10 जून तक प्रसारित होगा. 10 जून के बाद इस सीरियल की जगह नए सीरियल 'कवच' को ऑन एयर किया जाएगा. भूत प्रेत ड्रामा पर बेस्ड इस सीरियल में मोना सिंह, महक चहल और विवे‍क दहिया नजर आएंगे.

Advertisement

'नागिन' सीरियल की बात करें तो इस शो के बारे में एक और खास अपडेट यह सामने आया है कि इस सीरियल में पहले नेवले का किरदार अदा कर चुके एक्टर रजत टोकस एक बार फिर शो में वापसी कर रहे हैं. फिलहाल उनके किरदार के बारे में कोई भी खुलासा नहीं हुआ है लेकिन इतना जरूर तय है कि उनकी वापसी एक बार फिर किसी मजेदार किरदार में होने वाली है.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement