Advertisement

इस एक्टर के फैन ने दी सुसाइड की धमकी, मुंबई पुलिस ने ट्वीट कर की मदद

गुरमीत ने अपने ट्वीट में लिखा है- मेरे फैंस कॉल और मैसेज करके मेरी खैरियत की जानकारी मांग रहे हैं. दरअसल, एक शख्स मेरे लिए अपनी दीवानगी साबित करने के लिए सुसाइड करना चाहता है. मैं निवेदन करता हूं कि ऐसा न करें.

गुरमीत चौधरी गुरमीत चौधरी
स्वाति पांडे
  • मुंबई,
  • 31 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 7:48 AM IST

एक्टर गुरमीत चौधरी का एक फैन अपनी दीवानगी साब‍ित करने के लिए उन्हें सुसाइड करने की धमकी दे रहा था. गुरमीत ने खुद इस बात की जानकारी ट्वीट कर के पुलिस को दी. गुरमीत के इस ट्वीट पर मुंबई पुलिस ने रिप्लाई कर फौरन मदद की.

गुरमीत ने अपने ट्वीट में लिखा है- मेरे फैंस कॉल और मैसेज करके मेरी खैरियत की जानकारी मांग रहे हैं. दरअसल, एक शख्स मेरे लिए अपनी दीवानगी साबित करने के लिए सुसाइड करना चाहता है. मैं निवेदन करता हूं कि ऐसा न करें. मैं आप सब से बहुत प्यार करता हूं और ऐसा बर्ताव ट्रॉमा क्रिएट करता है.

Advertisement

इंडोनेशियन फैंस के साथ टीवी के 'राम' निकले लंच डेट पर

उन्होंने ट्वीट में उस शख्स की तस्वीर और उसके कुछ मैसेजेस भी शेयर किए हैं.

मैसेज में उसने लिखा है कि मैं जब लाइव सुसाइड करूंगा, तब उन्हें (गुरमीत) पता चलेगा. मैं उनका नाम खराब नहीं होने दूंगा. मैं 3 महीने से बताने की कोशिश कर रहा हूं.

टीवी के 'राम-सीता' बने पेरेंट्स, घर लाए 'लव-कुश

गुरमीत के इस ट्वीट पर मुंबई पुलिस ने रिप्लाई किया- हमने आपका केस देखा. प्लीज आप अपना नंबर हमें मैसेज करें. इससे हम आपकी मदद कर सकेंगे.

मुंबई पुलिस के ट्वीट पर गुरमीत ने शुक्रिया अदा किया है. आपको बता दें कि गुरमीत जेपी दत्ता की फिल्म 'पलटन' में नजर आएंगे. फिल्म में गुरमीत सैनिक की शूमिका में हैं. फिल्म इस साल 7 सितंबर को रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement