Advertisement

Gurucharan Singh Missing Case: पांच दिन से लापता 'सोढ़ी', परेशान 'भिड़े' ने बताया कब हुई थी आखिरी मुलाकात

मंदार तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में गोकुलधाम के एकमेव सेक्रेटरी आत्माराम तुकाराम भिड़े का किरदार निभाते हैं. उन्होंने गुरुचरण को लेकर बात की और बताया कि उनकी एक्टर से आखिर बार मुलाकात दिसंबर में हुई थी. 

गुरुचरण सिंह, मंदार चांदवडकर गुरुचरण सिंह, मंदार चांदवडकर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 1:32 PM IST

पॉपुलर सिटकॉम तारक मेहता का उल्टा चश्मा में रोशन सिंह सोढ़ी का कैरेक्टर निभा चुके गुरुचरण सिंह पांच दिन से लापता है. पुलिस एक्टर की तलाश में हैं. एक्टर दिल्ली से मुंबई के लिए निकले तो थे लेकिन बीच में ही कहीं गायब हो गए. उनके पिता ने FIR दर्ज कराई. गुरुचरण के को-स्टार रह चुके मंदार चांदवडकर ने बताया कि वो अक्सर ही दिल्ली से मुंबई ट्रैवल किया करते हैं. 

Advertisement

भिड़े को हुई चिंता

मंदार तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में गोकुलधाम के एकमेव सेक्रेटरी आत्माराम तुकाराम भिड़े का किरदार निभाते हैं. इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में उन्होंने गुरुचरण को लेकर बात की. हालांकि उन्होंने किसी परेशानी का जिक्र तो नहीं किया लेकिन बताया कि उनकी एक्टर से आखिर बार मुलाकात दिसंबर में हुई थी. 

मंदार ने कहा- ये मेरे लिए बहुत आश्चर्य की बात है. वो अक्सर ही दिल्ली से मुंबई ट्रैवल करते रहते हैं. हम लोग आखिरी बार दिलीप जोशी (जेठालाल) की बेटी की शादी पर दिसंबर में मिले थे. हमने बहुत अच्छा वक्त साथ बिताया था. लेकिन उसके बाद से फिर बात नहीं हुई. हम बस उम्मीद करते हैं और दुआ कर रहे हैं कि वो सही सलामत हो. 

जांच जारी

गुरुचरण सिंह ने सोशल मीडिया पर आखिरी पोस्ट भी पांच दिन पहले ही की थी. इस पोस्ट में वो अपने पिता को बर्थडे विश करते दिखे थे. पिता के साथ गुरुचरण काफी खुश लग रहे थे. इंडिया टुडे से बातचीत में पिता हरगीत सिंह ने बताया था कि गुरुचरण 22 अप्रैल से लापता हैं. उनकी कम्प्लेंट के बाद पुलिस ने किडनैपिंग का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

Advertisement

जांच पड़ताल के बाद गुरुचरण का एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया, जहां उन्हें एक बैग टांगे पैदल जाते हुए देखा गया. गुरुचरण दिल्ली में अपने घर से मुंबई जाने निकले थे, लेकिन वो एयरपोर्ट गए नहीं. वो दिल्ली के पालम इलाके में इधर उधर पैदल घूमते दिखे. वहीं उन्होंने एटीएम से 7 हजार रूपये का ट्रांजेक्शन भी किया था. पुलिस के मुताबिक मामला साफ नहीं है. उनकी शादी होने वाली थी, वो आर्थिक तंगी से भी जूझ रहे थे. पिछले दिनों उनकी मां की भी तबीयत खराब थी, हालांकि अब वो ठीक हैं. 

गुरुचरण के अचानक गायब हो जाने से फैंस भी शॉक्ड हैं. सभी उम्मीद कर रहे हैं कि उनके फेवरेट एक्टर ठीक हो और जल्द अपने घर लौट आए. 

वर्कफ्रंट की बात करें तो, गुरुचरण 2008 से 2013 तक तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो का हिस्सा रहे, इसके बाद उन्होंने दोबारा वापसी की लेकिन फिर 2020 में शो को फाइनली अलविदा कह दिया. बताया जाता है कि पहली बार उन्होंने मेकर्स से विवाद के कारण शो को छोड़ा था, लेकिन दूसरी बार अपने पिता की सर्जरी की वजह से उन्हें ये फैसला लेना पड़ा था. तारक मेहता के अलावा गुरुचरण सीआईडी और लेफ्ट राइट लेफ्ट में भी काम कर चुके हैं.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement