Advertisement

प्रियांक ने दिखाए अपने ऐब्स, हितेन ने ऐसे उड़ाया मजाक

रियांक फिटनेस फ्रीक हैं. वो अक्सर अपनी बॉडी की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं. हाल ही में जब प्रियांक ने अपनी टोंड बॉडी की फोटो शेयर की तो और हितेन ने उस फोटो का काफी मज़ाक उड़ाया.

हितेन तेजवानी, प्रियांक शर्मा हितेन तेजवानी, प्रियांक शर्मा
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 16 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 10:36 PM IST

हितेन तेजवानी और प्रियांक शर्मा की दोस्ती बिग बॉस सीजन 11 में काफी चर्चा में रही. बिग बॉस खत्म होने के बाद भी इनकी दोस्ती खत्म नहीं हुई. ये दोनों शो खत्म होने के बाद भी एक दूसरे से मिलते रहते हैं.

प्रियांक फिटनेस फ्रीक हैं. वो अक्सर अपनी बॉडी की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं. हाल ही में जब प्रियांक ने अपनी टोंड बॉडी की फोटो शेयर की तो और हितेन ने उस फोटो का काफी मज़ाक उड़ाया. हितेन ने प्रियांक की फोटो पर एक सार्कास्टिक कमेंट किया.

Advertisement

Bigg Boss फेम प्रियांक करने जा रहे हैं ये काम, सोने का भी वक्त नहीं

प्रियांक की फोटो पर हितेन ने लिखा- मेरे हिसाब से तुम्हें ऊपर के दो बिस्किट पे थोड़ा काम करना पड़ेगा...नहीं तो तुम्हारी एब्स ठीक ही हैं. फिलहाल प्रियांक ने हितेन के इस कमेंट पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

प्रियांक ने बेनाफ्शा को किया ब्लॉक, रिश्ते में आई दूरियां

बिग बॉस सीजन 11के बाद प्रियांक अपने पंजाबी गाने Buzz के साथ वापस आए हैं. इस गाने में उनके साथ बादशाह और सिंगर आस्था गिल हैं. यह गाना सोशल मीडिया पर आजकल काफी छाया हुआ है. बता दें कि पूरे विश्व में इस गाने को 20 मिलियन हिट्स मिल चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement