Advertisement

BIGG BOSS के घर में रोईं ढिंचैक पूजा, घरवालों के तानों से हुईं परेशान

अपने गानों से सोशल मीडिया की क्वीन बनीं ढिंचैक पूजा जबसे घर में गई हैं शांत है. कभी सिर में जू को लेकर घरवाले उन्हें ताना मारते हैं तो कभी उनके गानों का मजाक उड़ाते हैं.

ढिंचैक पूजा ढिंचैक पूजा
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 25 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 4:02 PM IST

जब से ढिंचैक पूजा बिग बॉस के घर में गई हैं सुर्खियों में छाई हुई हैं. चाहे सलमान खान को गाना सिखाना हो या घरवालों का उनका मजाक उड़ाना. अपने गानों से सोशल मीडिया की क्वीन बनीं पूजा जबसे से घर में गई हैं शांत है. कभी सिर में जू को लेकर घरवालें उन्हें ताना मारते हैं तो कभी उनके गानों का मजाक उड़ाते हैं.

Advertisement

घर में पूजा को 3 दिन हो चुके हैं लेकिन अभी तक उन्हें ना ही घरवालों से ज्यादा बात करते देखा गया है, ना ही घरवाले उनसे बात के इच्छुक दिखे. वह बस गाने पर या जुएं के किस्से तक सिमट कर रह गई हैं. पहले दिन से ही हिना खान और शिल्पा समेत कई कंटेस्टेंट्स पूजा का मजाक उड़ाने में लगे हुए थे.

सलमान ने क्यों कहा- बिग बॉस में उनका आखिरी सीजन, ढिंचैक पूजा हैं वजह!

मगंलवार के एपिसोड में बिग बॉस ने घरवालों को लग्जरी बजट टॉस्क दिया है जिसका नाम है खुल जा सिम सिम. इस टॉस्क के लिए घरवालों को दो टीमों में बांटा गया है. ब्लू टीम में शामिल पूजा ने बीच में ही गेम छोड़ दिया था. जिसके बाद तो घरवाले पूजा के पीछे पड़ गए और उन्हें ताने मारने लग गए.

Advertisement

टास्क छोड़ने के बाद जब पूजा घर के अंदर आईं तो उन्हें शिल्पा शिंदे दिखीं. उनसे बात करते ही पूजा इमोशनल हो गई और उनके आंखों से आंसू निकल गए. पूजा ने कहा कि उनकी तबियत अच्छी नहीं थी. लेकिन अब घरवाले उन्हें टास्क छोड़ने पर ताना मार रहे हैं. पूजा का कहना है कि लोग उन्हें काफी जज कर रहे हैं. इस बात से वह काफी अपसेट हैं.

TRP रेस में फिसड्डी है सलमान का शो बिग बॉस, ये है टॉप 10 लिस्ट

जिसके बाद शिल्पा ने पूजा को काफी समझाया. जिसके बाद पूजा को थोड़ा अच्छा महसूस हुआ. पूजा चाहे कल के एपिसोड में रोईं लेकिन कम से कम नजर तो आईं. क्योंकि वह तीन दिनों से गुमशुम ही बैठी नजर आ रही थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement