Advertisement

TRP रेस में फिसड्डी है सलमान का शो बिग बॉस, ये है टॉप 10 लिस्ट

बार्क की ताजा रेटिंग के अनुसार केबीसी है टॉप पर और बिग बॉस है टॉप-10 में आखिरी नंबर पर

अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन
हिमानी दीवान
  • नई दिल्ली,
  • 24 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 11:56 AM IST

ऐसा लगता है कि वो जमाना बीत गया, जब टीवी के दर्शकों को सिर्फ सास-बहू वाले सीरियल पसंद आते थे. टीआरपी रेटिंग के नतीजे तो कुछ ऐसा ही बता रहे हैं. शुरू होने के पहले हफ्ते से लेकर आखिरी हफ्ते तक जिस तरह क्विज शो केबीसी नंबर-1 बना हुआ है, उसे देखकर हैरानी होना जाहिर है. इस शो ने टीवी के तमाम बड़े-बड़े शोज को टीआरपी की दौड़ में पीछे छोड़ दिया है. 

Advertisement

अर्बन कैटेगरी में आई बार्क की ताजा रेटिंग्स के अनुसार भी ये शो पहले नंबर पर है. इसके अलावा हैरान करने वाली बात ये भी है दूसरे और तीसरे नंबर पर जगह बनाई है कुंडली भाग्य और कुमकुम भाग्य ने. वहीं ये रिश्ता क्या कहलाता है पांचवे नंबर पर बने रहने में सफल हुआ है.

KBC ने सिर्फ 2 हफ्ते में TV के सबसे टॉप शो को पछाड़ा, ये रही रैंकिंग

कौन बनेगा करोड़पति सीजन-9

केबीसी का सीजन-9 28 अगस्त से शुरू हुआ था. शुरुआत से ही शो ने टीआरपी की रेस में सबको पीछे छोड़ दिया था. इस शो के चलते ही लंबे समय तक टीआरपी की रेस में पिछड़ा रहा सोनी चैनल टॉप-5 में पहुंच गया था. शो में बिग बी से जुड़े कई नए किस्से सामने आए, जिनका दर्शकों ने खूब मजा लिया. इसके अलावा शो को अनामिका मजूमदार के रूप में इस सीजन की पहली करोड़पति भी मिली. यही नहीं इसके खास सेगमेंट नई चाह नई राह में समाज के लिए काम करने वाले नये-नये लोगों को जानने का मौका भी दर्शकों को काफी पसंद आया. 41वें हफ्ते की टीआरपी में फिर से टॉप पर जगह बनाने वाला  ये शो अब बंद होने वाला है.

Advertisement

कुंडली भाग्य

दूसरे नंबर पर जीटीवी का शो 'कुंडली भाग्य'. ये कुमकुम भाग्य की कहानी से जोड़कर हाल ही में शुरू हुआ. काफी कम समय में इस शो ने टीआरपी की रेस में दूसरे नंबर पर अपनी जगह बना ली है.

KBC 9 के ‘सुपर 30’ के आनंद कुमार स्पेशल एपिसोड ने तोड़ा TRP का रिकॉर्ड

कुमकुम भाग्य

जीटीवी का ही एक और शो 'कुमकुम भाग्य' तीसरे नंबर है.  ये शो अक्सर टॉप-5 शोज में शामिल रहता है. इसमें शब्बीर आहलुवालिया और सृति झा की केमिस्ट्री को लोग काफी पसंद करते हैं. शो काफी समय से चल रहा है.

शक्ति अस्तित्व के अहसास की

चौथे नंबर पर है कलर्स चैनल का शो 'शक्ति- अस्तित्व के एहसास की'.शो में दिखाई गई किन्नर की कहानी लोगों को काफी पसंद आ रही है.

ये रिश्ता क्या कहलाता है

कभी टीआरपी में टॉप पर रहने वाला स्टार प्लस का ये रिश्ता क्या कहलाता है इस हफ्ते पहुंच गया है पांचवे नंबर पर. इन दिनों नक्श और कीर्ती की शादी के साथ-साथ कार्तिक और नायरा के रिश्ते में दरार का सीक्वेंस लोग खूब इंज्वॉय कर रहे हैं.

ये है टॉप-10 शोज की लिस्ट, इसमें बिग बॉस है आखिरी पायदान पर

1. कौन बनेगा करोड़पति

2. कुंडली भाग्य

Advertisement

3. कुमकुम भाग्य

4. शक्ति - अस्तित्व के एहसास की

5. ये रिश्ता क्या कहलाता है

6. सुपर डांसर चैप्टर 2

7. तारक मेहता का उल्टा चश्मा

8. उड़ान

9. सारेगामापा लिटिल चैंप्स

10. बिग बॉस

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement