Advertisement

कौन है Disha Vakani की बेटी? 'दयाबेन' के फैंस का इंतजार खत्म, यहां मिलेंगे सभी जवाब

दिशा वकानी को दयाबेन के रोल में देखने वालों का ये इंतजार कब खत्म होगा मालूम नहीं. लेकिन एक्ट्रेस से जुड़े सवालों के जवाब हम जरूर दे सकते हैं. फैंस दिशा की पर्सनल लाइफ को जानने को उत्सुक रहते हैं. दिशा के चाहने वालों की इसी बेकरारी को कम करते हुए हम उन सभी सवालों के जवाब देने वाले हैं.

दिशा वकानी दिशा वकानी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 मई 2022,
  • अपडेटेड 9:04 AM IST
  • फैंस की फेवरेट हैं दिशा वकानी
  • दूसरी बार मां बनी हैं दिशा
  • दयाबेन के रोल से हुईं फेमस

तारक मेहता का उल्टा चश्मा की सबसे बड़ी स्टार दिशा वकानी फैंस की फेवरेट हैं. चाहे दिशा पिछले 5 सालों से शो में नजर नहीं आई हैं लेकिन इसका ये मतलब नहीं फैंस दिशा को भूल गए हैं. आज भी तारक मेहता के फैंस शो में उनके इंतजार में बैठे हैं. दिशा वकानी के बारे में जानने के लिए फैंस हमेशा ही एक्साइटेड रहते हैं.

Advertisement

कई फैंस दिशा की पर्सनल लाइफ को जानने को उत्सुक रहते हैं. तो कईयों को दिशा के तारक मेहता में लौटने का इंतजार है. फैंस के ऐसे ही कई सवाल हैं जो सबसे ज्यादा इंटरनेट पर पूछे जाते हैं. दिशा के चाहने वालों की इसी बेकरारी को कम करते हुए आज  हम उन सभी सवालों के जवाब देने वाले हैं.

क्यों दिशा ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ा?
दिशा वकानी सीरियल तारक मेहता में दयाबेन का रोल निभाती हैं. दिशा ने अभी ये शो नहीं छोड़ा है. वे साल 2017 में मैटरनिटी ब्रेक पर गई थीं. तब से दिशा नदारद हैं. अपनी फैमिली और बच्चे पर दिशा ने ज्यादा फोकस किया. दिशा के शो छोड़ने की बात को ना ही एक्ट्रेस ने कंफर्म किया है औ ना ही मेकर्स ने. मेकर्स आज भी दिशा के लौटने के इंतजार में हैं. तभी तो पिछले 5 सालों से शो में दिशा को रिप्लेस नहीं किया गया. दिशा के बिना ही शो चलाया जा रहा है.

Advertisement

Bhool Bhulaiyaa 2 Box Office Collection Day 7: 100 करोड़ से दो कदम दूर भूल भुलैया 2, बनेगी कार्तिक आर्यन की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म

कब शो में लौटेंगी दिशा वकानी?
साल 2017 में जब दिशा मैटरनिटी लीव पर गई थीं तभी से फैंस ये सवाल पूछ  रहे हैं. लेकिन अब उनका शो में लौटना मुश्किल नजर आता है. पहली प्रेग्नेंसी के ब्रेक के बाद तो वो 5 सालों में लौटी नहीं. अब वे दूसरी बार मां बन गई हैं. वो यकीनन बच्चे को अपनी पहली प्राथमिकता बनाएंगी पहले की तरह. दिशा का शो में लौटना ना के बराबर नजर आता है. अगर वे आएंगी भी तो इसके लिए फैंस को लंबा इंतजार करना पड़ सकता है. हाल ही में मेकर्स का बयान सामने आया था जिसमें उन्होंने कहा था कि दिशा वकानी शो में लौटे या ना लौटे, लेकिन दयाबेन का कैरेक्टर जरूर लौटेगा.

Anek Review: बॉक्सिंग और गनफाइट के बीच असली भारतीय होने के मतलब को ढूंढ़ती है आयुष्मान खुराना की फिल्म

दिशा वकानी की बेटी कौन है?
दिशा वकानी की बेटी का नाम स्तुति पाडया है. क्योंकि दिशा सोशल मीडिया पर नहीं हैं. इसलिए फैंस को दिशा की बेटी की झलक देखने को नहीं मिली है.

Advertisement

दिशा को कौन करेगा रिप्लेस?
इस सवाल का जवाब भी मिलना मुश्किल है. क्योंकि अभी दिशा वकानी को शो में रिप्लेस नहीं किया गया है. इस बीच कई एक्ट्रेसेज के नाम तो सामने आए, मगर ये सभी खबरें अफवाह साबित हुईं.

अब तो आप खुश हैं ना, आपको दिशा से जुड़े सभी सवालों के जवाब जो मिल गए.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement