Advertisement

जेनिफर विंगेट ने किया इस एक्टर को KISS, वीडियो हुआ वायरल

टीवी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट एक बार फिर अपनी बोल्डनेस को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में उनकी डेब्यू फिल्म नेट फिलक्स पर रिलीज हुई है. इस फिल्म में एक्टर कुणाल कोहली के साथ उनका किस सीन खबरों में है और इसका वीडिया वायरल हो रहा है...

टीवी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट टीवी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 27 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 1:40 PM IST

टीवी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट एक बार फिर अपनी बोल्डनेस को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में उनकी डेब्यू फिल्म नेट फिलक्स पर रिलीज हुई है. इस फिल्म में एक्टर कुणाल कोहली के साथ उनका किस सीन खबरों में है और इसका वीडिया वायरल हो रहा है.

कई सालों से अटकी पड़ी जेनिफर की ये फिल्म कॉपीराइट के मामलों को लेकर थिएटर में नहीं रिलीज की गई है. फिल्म में जाने माने फिल्ममेकर कुणाल कोहली लीड एक्टर के रोल में नजर आ रहे हैं. फिल्म नेट फिलक्स में रिलीज होते ही एक सीन को लेकर सोशल मीडिया पर छाई हुई है.

Advertisement

बेहद जल्द होगा ऑफ एयर, इस सुपरस्टार का शो करेगा रिप्लेस

कुणाल और जेनिफर की फिल्म का एक किसिंग सीन वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

जेनिफर ने 2003 में बच्चों के सीरियल 'शाका लाका बूम बूम' से टीवी इंडस्ट्री में अपना डेब्यू किया था. इस सीरियल में वह पिया के किरदार में नजर आईं थी. इस समय इनकी उम्र महज 12 साल थी. जेनिफर 'कसौटी जिंदगी की', 'दिल मिल गए', 'कुसुम', 'कहीं तो होगा' और 'क्या होगा निम्मो का' जैसे कई टीवी सीरियल्स का हिस्सा रह चुकी हैं.

बेहद की माया नहीं अब इस अंदाज में दिखेंगी जेनिफर

बता दें कि जेनिफर सोनी के शो बेहद में एक साइको लवर की भूमिका में नजर आई थीं. इस शो में उनके साथ कुशाल टंडन लीड रोल में दिखे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement