Advertisement

सुनील ने जताई नाराजगी तो कपिल ने किया ट्वीट- मुझे अक्ल आ गई

लड़ाई के बाद सुनील ग्रोवर ने कपिल को ऐसी खरी-खरी सुनाई कि कपिल तुरंत बोले- मुझे अक्ल आ गई...

Kapil Sharma Kapil Sharma
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 21 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 5:29 PM IST

कपिल शर्मा से लड़ाई की खबरों पर सुनील ग्रोवर ने आज सुबह चुप्पी तोड़ी. उन्होंने एक ट्वीट के जरिए कपिल को अपने अंदाज में खरी-खरी सुनाई.

सुनील ने कपिल को सुनाते हुए लिखा - भले ही सभी के पास आपके जितना टैलेंट और सक्सेस नहीं है लेकिन इंसान को हमेशा इंसान ही समझना चाहिए. मैं आपको इस बात के लिए भी शुक्रिया कहता हूं कि आपने मुझे एहसास करवाया कि यह आपका शो है और आप जब चाहें, जिसे चाहें इससे बाहर कर सकते हैं. आप मजाक के बादशाह हैं और अपनी फील्ड में बेस्ट हैं. लेकिन याद रखें कि आप 'भगवान' नहीं हैं. अपना ध्यान रखें. साथ ही ये प्रार्थना भी है कि आपको आगे और सफलता मिले.

कपिल शर्माः नशे में ट्वीट, झगड़ा और स्टारडम की खुमारी, 11 विवाद

Advertisement

देखें सुनील का ट्वीट -


कपिल का आया तुरंत रिएक्शन
सुनील के इस ट्वीट पर कुछ ही देर में कपिल ने रिप्लाई कि मैंने सुबह 6 बजे पैकअप किया है. मैं आपसे मिलने आ रहा हूं. मुझे अक्ल आ गई है और इसके बाद से मैं आपका और भी सम्मान करने लगा हूं.

 कपिल शर्मा करेंगे नेत्रदान, इस पर आप भी दें ध्यान

देखें कपिल शर्मा के ट्वीट्स-

अब देखते हैं कि कपिल शर्मा की माफी क्या सुनील शर्मा के दिल को पिघला सकती है!

कपिल ने मांगी सुनील ग्रोवर से माफी, मारपीट और बदसलूकी का था आरोप

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement