Advertisement

कपिल ने मांगी सुनील ग्रोवर से माफी, मारपीट और बदसलूकी का था आरोप

सुनील ग्रोवर संग अपनी लड़ाई को स्वीकारने के बाद कपिल शर्मा ने अब ट्वीट कर सुनील ग्रोवर से माफी मांग ली है.

कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 21 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 2:14 PM IST

कपिल शर्मा ने ट्विटर पर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर से माफी मांगी है और कहा है कि पाजी आप हर्ट हुए हैं तो मुझे माफ कीजिएगा. आप जानते हैं मैं आपसे कितना प्यार करता हूं. इस घटना से मैं भी दुखी हूं.

दरअसल कुछ दिनों पहले यह खबर आई थी कि कपिल शर्मा ने फ्लाइट में सुनील ग्रोवर के साथ बदसलूकी और मारपीट की और इससे दुखी होकर सुनील ग्रोवर 'द कपिल शर्मा शो' छोड़ने वाले हैं.
अब कपिल के शो में वापस नहीं लौटना चाहते सुनील ग्रोवर

सुनील से जुड़े एक सूत्र ने बताया था कि सुनील अब कभी इस शो में नहीं लौटेंगे. कपिल के व्यवहार और गुस्से से सिर्फ सुनील ही नहीं बल्कि शो के दूसरे कास्ट भी परेशान हैं.

Advertisement

कपिल ने मानी सुनील से लड़ाई की बात, कहा- ज्यादा मजे मत लिया करो

हालांकि एक अखबार को दिए इंटरव्यू में कपिल ने कहा था कि मैं और सुनील हमेशा और हर जगह लड़ते रहते हैं. लेकिन हम काम के लिए लड़ते हैं. लेकिन अब लगता है मामला काफी आगे बढ़ गया है और इसीलिए कपिल ने सुनील से माफी मांगना ही उचित समझा.

नशे में सुनील से लड़ाई पर बोले कपिल, मुझे तो कुछ याद नहीं

फिर कपिल ने सुनील संग अपनी लड़ाई स्वीकार करते हुए कहा था कि यह सही है कि हमारी लड़ाई हुई लेकिन अनबन कहां नहीं होती. हम भी तो नॉर्मल इंसान हैं. कलाकार के तौर पर मैं सुनील की बहुत इज्जत करता हूं और वह मेरे लिए बड़े भाई की तरह हैं.

कपिल ने मीडिया को दूसरी महत्वपूर्ण बातों पर ध्यान देने की सलाह भी दी थी. उन्होंने लिखा- क्या सुनील और मेरा झगड़ा इतना बड़ा है कि मीडिया बाकी तमाम बातें भूलकर हम पर ध्यान दे रहा है. हम लोग परिवार से ज्यादा समय एक दूसरे के साथ गुजारते हैं और झगड़े तो हर परिवार में होते हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement